ई रिक्शा बाबा बने आकर्षण का क्रेंद्र, दिल्ली से प्रयागराज आने में लगे 12 दिन

दिल्ली से ई-रिक्शा पर सवार होकर 'ई-रिक्शा बाबा' प्रयागराज महाकुंभ 2025 पहुंचे। रोजमर्रा की चीजों से सुसज्जित ई-रिक्शा में उन्होंने यह लंबा सफर तय किया।

प्रयागराज महाकुंभ 2025: संगम नगरी प्रयागराज में महाकुंभ शुरू होने में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं, महाकुंभ शुरू होने से पहले भक्ति और आस्था के कई रंग देखने को मिल रहे हैं। आज हम ऐसे ही एक महंत की बात कर रहे हैं, जो 'ई-रिक्शा बाबा' के नाम से मशहूर हैं। 'ई-रिक्शा बाबा' के नाम से मशहूर महंत ओम कस्टमाइज्ड थ्री व्हीलर से प्रयागराज महाकुंभ 2025 में शामिल होने के लिए दिल्ली से पहुंचे।

कब से कबतक रहेगा कुंभ मेला

महाकुंभ में उनका प्रवेश लोगों के बीच चर्चा का विषय रहा। आसपास के लोग उनसे मिलने के लिए उत्सुक दिखे। आपको बता दें कि प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक महाकुंभ मेला 2025 का आयोजन किया जाएगा। महाकुंभ में आने वाले साधु-संतों और श्रद्धालुओं के लिए संगम नगरी प्रयागराज पूरी तरह से तैयार हो चुकी है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद महाकुंभ की तैयारियों पर नजर रख रहे हैं और लगातार प्रयागराज का दौरा कर रहे हैं।

Latest Videos

लोगों को आकर्षित कर रहा ई-रिक्शा बाबा

इसके अलावा महाकुंभ के लिए संत-महात्माओं के प्रयागराज पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। ई-रिक्शा बाबा के नाम से मशहूर महंत ओम शुक्रवार को प्रयागराज पहुंचे। खास बात यह रही कि वह अपने ई-रिक्शा वाहन से प्रयागराज पहुंचे। जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा था।

ये भी पढ़ें-  महाकुंभ 2025: गजब का है इन नागा संन्यासी का हठ योग, आप भी हो जाएंगे हैरान!

ई-रिक्शा में हैं रोजमर्रा की चीजें

ई-रिक्शा बाबा के नाम से मशहूर महंत ओम ने बताया कि, मुझे दिल्ली से प्रयागराज आने में 12-13 दिन लग गए। यह वाहन सूर्यास्त के बाद भी चलता रहता है। यह धीमी गति से चलने वाला वाहन है। ओम बाबा ने बताया कि, इस वाहन में बिस्तर और दैनिक उपयोग की जरूरी चीजें हैं। इसके साथ ही वह पढ़ते-लिखते हैं, अगर किसी को मदद की जरूरत होती है तो वह अपने ई-रिक्शा से उसकी मदद भी करते हैं। उन्होंने बताया है कि ई-रिक्शा से यात्रा करने के पीछे का कारण कम खर्च है।

यहां पूरी दुनिया से लोग आते हैं डुबकी लगाने

प्रयागराज में महाकुंभ मेले की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। यहां विभिन्न अखाड़ों के संतों और साधुओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। महाकुंभ मेला एक पवित्र धार्मिक आयोजन है जिसमें देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया से लोग पवित्र डुबकी लगाने आते हैं। इस बार प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन हो रहा है, जिसमें देश-दुनिया से करीब 44 करोड़ लोगों के पहुंचने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें- 

संगम की रेत पर होगा खूब मनोरंजन, रेगिस्तान के जहाज का कम हुआ किराया

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: खूबसूरत पेड़ भी करेंगे श्रद्धालुओं का वेलकम #Shorts #mahakumbh2025
महाकुंभ 2025 में एंट्री के लिए बन रहे 10 विशेष द्वार, हर जगह दिखेगी सनातन संस्कृति की झलक
प्रयागराज महाकुंभ 2025 : नए यमुना पुल से कुंभ मेले का नजारा
ट्रेनों के संचालन से मेडिकल ऑब्जरवेशन रूम तक, महाकुंभ 2025 को लेकर रेलवे की खास तैयारी
सर्दी, खांसी सा मामूली है HMPV Virus, डॉ. अजय ने छूमंतर कर दिया सारा डर