संगम की रेत पर होगा खूब मनोरंजन, रेगिस्तान के जहाज का कम हुआ किराया

महाकुंभ 2025 में संगम क्षेत्र में ऊंट की सवारी का आनंद ले सकते हैं। मात्र ₹50 में सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक ऊंट की सवारी उपलब्ध है।

Maha Kumbh 2025: यदि आप महाकुंभ घूमने आ रहे हैं तो आपके लिए यहां पर एक से एक अजब गजब और मनोरंजन के साधन मिलेंगे। उन्ही में से एक साधन ऊंट की सवारी भी है जी हां संगम क्षेत्र में आप ऊंट की सवारी कर सकते हैं, वह भी मात्र ₹50 देकर। सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम को 5:00 बजे तक फिलहाल ऊंट की सवारी कराई जा रही है।

कुंभ के संगम लोवर मार्ग पर आपको ऊंची सवारी करने का मौका मिलेगा यहां पर पड़े 25 से 30 ऊंट उपलब्ध रहते हैं जो लोगों को 10 से 15 मिनट तक संगम की रेती की सैर करते हैं कुंभ मेले की भीड़ और प्रशासनिक प्रबंध के वजह से रेगिस्तान के जहाज कहा जाने वाले ऊंट के फेयर को कम कर दिया है जिससे उनकी सवारी करने वालों का मनोरंजन कर पाएंगे।

Latest Videos

एक व्यक्ति का किराया

प्रयागराज की ही झूसी के रहने वाले ऊंट चालक नितेश कुमार यादव ने बताया कि वह एक व्यक्ति से ₹50 चार्ज करते हैं। एक बार में अधिकतम तीन लोगों को बैठाते हैं। पहले गंगा और यमुना के किनारे घाट पर बालू की रेती में लोगों को ऊंट से ले जाते थे। इससे उनका मनोरंजन होता था। लोग फोटो वीडियो बनाकर सेल्फी लेते थे। जिससे भीड़ भी लगती थी। कुंभ की वजह से प्रशासन में उनके फेरे का दायरा सीमित कर दिया है।

कहां कहां कर सकगें ऊंट की सवारी

एक निर्धारित मानक के अनुसार तकरीबन एक हेक्टेयर की जमीन फिलहाल ऊंट के फेरे के लिए निर्धारित की गई है। इससे आगे वह नहीं जा सकते। ना गंगा जमुना के किनारे ही श्रद्धालुओं को ऊंट से ले जा सकते हैं। इसलिए थोड़ा सा कारोबार प्रभावित हुआ है। हालांकि रोजी रोजगार की बात करें तो नीतेश का कहना है कि प्रतिदिन हजार से डेढ़ हजार रुपए की कमाई हो जाती है। यहां पर 25 से 30 ऊंट हैं, जो प्रयागराज के अलावा प्रतापगढ़, कौशांबी, फतेहपुर, मिर्जापुर, भदोही से आए हुए हैं।

ये भी पढ़ें- 

"साहेब हमें कंबल दे दो" रोता रहा बुजुर्ग, फोन चलाते रहे अधिकारी, वीडियो वायरल

महाकुंभ 2025 की सबसे शानदार तस्वीर, 9 साल के नागा साधु के चमत्कार हैरान कर देंगे

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: खूबसूरत पेड़ भी करेंगे श्रद्धालुओं का वेलकम #Shorts #mahakumbh2025
महाकुंभ 2025 में एंट्री के लिए बन रहे 10 विशेष द्वार, हर जगह दिखेगी सनातन संस्कृति की झलक
प्रयागराज महाकुंभ 2025 : नए यमुना पुल से कुंभ मेले का नजारा
ट्रेनों के संचालन से मेडिकल ऑब्जरवेशन रूम तक, महाकुंभ 2025 को लेकर रेलवे की खास तैयारी
सर्दी, खांसी सा मामूली है HMPV Virus, डॉ. अजय ने छूमंतर कर दिया सारा डर