मुझे मेरे 30 रुपये दो" पैसे न मिलने पर नाई ने कैंची से किया वार, आंतें बाहर!

Published : Jan 05, 2025, 04:36 PM IST
Dulal Sarkar Murder Case  Criminals conducted Planning for 10 days to kill TMC leader bsm

सार

लखनऊ में ₹30 के विवाद में नाई ने युवक पर कैंची से हमला किया, जिससे उसकी आंत बाहर आ गई। आरोपी फरार, पुलिस तलाश में जुटी।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। गायत्री नगर में एक नाई ने केवल 30 रुपये के विवाद में सर्राफ के बेटे पर कैंची से हमला कर दिया। हमले के दौरान युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी आंत बाहर आ गई। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।

केवल 30 रुपए के लिए खुनी खेल

घटना की शुरुआत शनिवार रात उस वक्त हुई जब सर्राफ का बेटा पास की एक नाई की दुकान पर गया। बाल कटवाने के बाद पैसे देने को लेकर हुई बहस ने हिंसक रूप ले लिया। गुस्से में आकर नाई ने कैंची से युवक पर हमला कर दिया। जब उसका भाई उसे बचाने के लिए आया, तो नाई ने उस पर भी उस्तरे से वार कर दिया। इस हमले के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोग घायल को तुरंत केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताई है।

यह भी पढ़ें : एक शादी फिर बच्चा, दूसरे से वाटर पार्क में रंगरेलियां! हैरान हर देगा ये मामला!

आरोपी घटना के बाद से फरार

घटना की सूचना पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। जॉइंट कमिश्नर बबलू कुमार ने बताया कि मामले की शिकायत दर्ज कर ली गई है और आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस ने घटनास्थल से कैंची और उस्तरा जब्त कर लिया है। फिलहाल दोनों आरोपी, नाई और उसका भाई, फरार हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

बता दें की कुछ दिनों पहले गाज़ीपुर से भी एक ऐसी ही घटना सामने आई थी, जहां चिकन दुकान पर हुई मामूली बहस खूनी झड़प में बदल गई थी। वहां एक शख्स ने चिकन काटने वाले चॉपर से मुर्गा दुकानदार पर हमला कर दिया था, जिसमें पीड़ित का सिर फट गया था।

यह भी पढ़ें : लड़की को लड़की से हुआ प्यार, परिवार परेशान! नॉएडा पुलिस स्टेशन में चला ड्रामा!

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन? खरमास से पहले 14 दिसंबर को होगा ऐलान
योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर