सार
बस्ती : एक युवक की तीन शादियों और पत्नी के साथ सिपाही के अवैध संबंधों की कहानी अब बस्ती जिले के लालगंज थाना क्षेत्र में सुर्खियों में है। यह मामला किसी फिल्म की कहानी जैसा नहीं, बल्कि हकीकत है। जहां एक तरफ युवक ने अपनी पत्नी और सिपाही के खिलाफ अवैध संबंधों का आरोप लगाया है, वहीं पत्नी ने भी अपने पति पर लड़कियों के साथ रिश्तों और शादी करने का गंभीर आरोप लगाए हैं। इस अजीबो-गरीब मामले में पुलिस ने सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया है और दोनों पक्षों की तहरीरों पर जांच शुरू कर दी है।
तीन शादियां और अवैध संबंध
लालगंज थाना क्षेत्र के तिघरा गांव निवासी धर्मेश अग्निहोत्री ने सिपाही गिरजा शंकर वर्मा और अपनी पत्नी राधा के खिलाफ एसपी को तहरीर दी है। धर्मेश का आरोप है कि उसकी पत्नी का सिपाही गिरजा शंकर के साथ अवैध संबंध हैं और वह उसे बाइक पर बैठाकर कहीं ले जाता था। जब धर्मेश ने विरोध किया, तो सिपाही ने उसे धमकी देते हुए कहा कि वह उसके और राधा के बीच टांग न अड़ाए, नहीं तो परिणाम बुरे होंगे। इसके बाद सिपाही और उसके साथी ने धर्मेश के साथ मारपीट की और 1750 रुपये भी छीन लिए।
पत्नी का आरोप: पति ने की हैं तीन शादियां
वहीं, धर्मेश की पत्नी राधा ने भी अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। राधा का कहना है कि उसके पति ने तीन शादियां की हैं। उसने बताया कि धर्मेश ने कानपुर की एक लड़की से शादी की है और बस्ती में भी एक लड़की को किराये के घर में शादी कर के रखा है। राधा ने आरोप लगाया कि जब वह अपने पति को रंगे हाथ पकड़ने के लिए बस्ती गई, तो धर्मेश अपनी दूसरी पत्नी के साथ पहले ही फरार हो गया। इस दौरान, उसे सिपाही और उसके साथी वीरू ने रास्ते में मिलकर बाइक पर बैठा कर घर छोड़ने की कोशिश की।
पुलिस कार्रवाई और जांच
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने सिपाही गिरजा शंकर को लाइन हाजिर कर दिया है और जांच के आदेश दिए हैं। सीओ स्वर्णिम सिंह ने कहा कि दोनों पक्षों की तहरीरों की जांच की जा रही है और वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। धर्मेश और राधा दोनों की शिकायतों पर कार्रवाई की जा रही है और जांच के बाद आगे की प्रक्रिया तय की जाएगी।
यह भी पढ़ें :
घर के कामों में मदद करने वाली बंदरिया बनी सोशल मीडिया सेंसेशन, कमाए लाखों
असली पैकेट नकली घी? बाप रे बाप! कहीं आप भी तो नहीं खा रहे ज़हर?