यूपी के प्रयागराज में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। युवक का शव खेत में पाया गया। मामले को लेकर पुलिस पड़ताल में जुटी हुई है। पुलिस इस मामले में युवक के रिश्तेदारों से भी पूछताछ करने की तैयारी में है।
प्रयागराज: जनपद के थरवई थाना क्षेत्र के हेतापट्टी गांव के बाहर एक व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची थरवई पुलिस ने छानबीन करने के साथ ही हत्या की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दी। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम पड़ताल में जुटी हुई है। घटना को लेकर पुलिस मृतक के करीबी लोगों से भी पूछताछ करने की तैयारी में है। पुलिस को शक है कि हत्या में किसी करीबी का हाथ भी हो सकता है।
मृतक के चेहरे पर पाए गए चोट के निशान
स्थानीय लोगों के अनुसार हेतापट्टी गांव के रहने वाले 45 साधु यादव वर्षीय साधु यादव पुत्र स्वर्गीय बृजलाल यादव के रूप में हुई है। मृतक के चेहरे, आंख, गले के नीचे काला निशान पाया गया है। साधु यादव अपने माता-पिता की इकलौती संतान थे। उनकी शादी भी नहीं हुई थी। वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे सहायक पुलिस आयुक्त जंग बहादुर यादव का कहना है कि अभी तक हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो सकेगा।
जमीन से संबंधित मामला भी आ रहा सामने
मीडिया रिपोर्टस में बताया गया कि साधु यादव ने अपनी कुछ जमीन कुछ माह पहले बेंच दी थी। माना जा रहा है कि जमीन जायदाद को लेकर ही उसकी हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस का फील्ड यूनिट डॉग स्क्वायड की टीम के साथ भी जांच पड़ताल में लगी हुई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पड़ताल के बाद जो भी चीजें सामने आएंगी उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। दोषी को किसी भी हाल में बक्शा नहीं जाएगा। वहीं हत्या की इस वारदात के सामने आने के बाद मृतक के परिजनों में गम का माहौल है। इस घटना में जमीन जायदाद से संबंधित मामला सामने आने के बाद पुलिस साधु यादव के रिश्तेदारों को बुलाकर भी पूछताछ करने की तैयारी कर रही है।
आगरा में घर गिरने के बाद पलायन को मजबूर लोग, धर्मशाली में गुजारनी पड़ी पूरी रात