उमेश पाल हत्याकांड: शूटरों के एनकाउंटर को लेकर DM ने दिए अहम आदेश, मामले में एक और वीडियो आया सामने

Published : Mar 19, 2023, 05:34 PM ISTUpdated : Mar 19, 2023, 05:37 PM IST
Prayagraj

सार

यूपी के जिले प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड के शूटरों के एनकाउंटर को लेकर डीएम ने अहम आदेश दिए हैं। जिसकी जांच एडीएम प्रशासन को सौंपी गई है। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील भी की है।

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के जिले प्रयागराज में 24 फरवरी को उमेश पाल हत्याकांड को लेकर पुलिस आरोपियों को पकड़ने में लगी हुई हैं। साथ ही एसटीएफ और पुलिस की टीम अतीक अहदम गैंग के शूटरों और उसकी पत्नी की तलाश कर रही है। वहीं, दूसरी ओर डीएम संजय खत्री ने मुठभेड़ में मारे गए शूटर अरबाज और विजय चौधरी उर्फ उस्मान की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए हैं। इसकी जांच ADM प्रशासन हर्ष देव पांडेय को सौंपी गई है।

हत्याकांड से संबंधित एक और वीडियो आया सामने

शहर में दिनदहाड़े हुए उमेश पाल शूटआउट केस का एक और 58 सेकंड का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। यह फुटेज उमेश पाल के घर की गली का है। वायरल हो रहे सीसीटीवी फुटेज में उमेश पाल के नए घर के दरवाजे से लेकर गली तक हुई वारदात दिखाई दे रही है। नए सीसीटीवी फुटेज में उमेश पाल की 13 साल की भतीजी भागती हुई दिख रही है। बता दें कि तीन दिन पहले भी हत्याकांड से संबंधित 32 सेकंड का जो वीडियो सामने आया था यह उसके दूसरी साइड का है। उसमें दिख रहा है कि भतीजी डरकर घर के अंदर घुसती हैं।

 

 

एडीएम ने लोगों से सहयोग को लेकर की अपील

शूटर अरबाज और विजय चौधरी उर्फ उस्मान की मजिस्ट्रियल जांच को लेकर ADM प्रशासन हर्षदेव पांडेय ने लोगों से सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि मुठभेड़ के संबंध में कोई भी व्यक्ति जानकारी दे सकता है। कोई भी व्यक्ति 31 मार्च शाम पांच बजे तक उनके दफ्तर में आकर पुलिस मुठभेड़ से संबंधित तथ्य और जानकारी मुहैया करा सकता है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी गोपनीय साक्ष्य भी उपलब्ध करा सकता है।

मुठभेड़ में शूटर उस्मान को लगी थी पुलिस की गोली

बता दें कि 24 फरवरी को उमेश पाल हत्याकांड के बाद पुलिस ने क्रेटा चलाकर उमेश के घर तक ले जाने वाले चालक और शूटर अरबाज को 27 फरवरी का नेहरू पार्क में पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया था। उसके बाद बीते छह मार्च को कौंधियारा थाना क्षेत्र में विजय चौधरी उर्फ उस्मान से पुलिस की मुठभेड़ हुई थी। इसी दौरान उस्मान पुलिस की गोली से मारा गया था। वहीं उस्मान पर आरोप था कि उसने ही उमेश पाल पर पहली गोली चलाई थी। इसके अलावा उस्मान अतीक अहमद गैंग का शार्प शूटर भी बताया गया है।

मायके से ससुराल की दूरी देख बीच रास्ते में दहाड़े मारकर रोने लगी दुल्हन, सिर्फ 7 घंटे में खत्म हुआ सात फेरों का रिश्ता

उमेश पाल हत्याकांड: जानिए कौन है सद्दाम, जिसकी गिरफ्तारी के बाद खुलेंगे अतीक के भाई अशरफ के कई राज

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सालों की मांग अब पूरी: बुलंदशहर में दो नए बस रूट की तैयारी पूरी होने को
BHU के 13,650 छात्रों को डिग्री, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में रहा डॉ. वी.के. सारस्वत का बयान