उमेश पाल हत्याकांड: शूटरों के एनकाउंटर को लेकर DM ने दिए अहम आदेश, मामले में एक और वीडियो आया सामने

यूपी के जिले प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड के शूटरों के एनकाउंटर को लेकर डीएम ने अहम आदेश दिए हैं। जिसकी जांच एडीएम प्रशासन को सौंपी गई है। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील भी की है।

Contributor Asianet | Published : Mar 19, 2023 12:04 PM IST / Updated: Mar 19 2023, 05:37 PM IST

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के जिले प्रयागराज में 24 फरवरी को उमेश पाल हत्याकांड को लेकर पुलिस आरोपियों को पकड़ने में लगी हुई हैं। साथ ही एसटीएफ और पुलिस की टीम अतीक अहदम गैंग के शूटरों और उसकी पत्नी की तलाश कर रही है। वहीं, दूसरी ओर डीएम संजय खत्री ने मुठभेड़ में मारे गए शूटर अरबाज और विजय चौधरी उर्फ उस्मान की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए हैं। इसकी जांच ADM प्रशासन हर्ष देव पांडेय को सौंपी गई है।

हत्याकांड से संबंधित एक और वीडियो आया सामने

शहर में दिनदहाड़े हुए उमेश पाल शूटआउट केस का एक और 58 सेकंड का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। यह फुटेज उमेश पाल के घर की गली का है। वायरल हो रहे सीसीटीवी फुटेज में उमेश पाल के नए घर के दरवाजे से लेकर गली तक हुई वारदात दिखाई दे रही है। नए सीसीटीवी फुटेज में उमेश पाल की 13 साल की भतीजी भागती हुई दिख रही है। बता दें कि तीन दिन पहले भी हत्याकांड से संबंधित 32 सेकंड का जो वीडियो सामने आया था यह उसके दूसरी साइड का है। उसमें दिख रहा है कि भतीजी डरकर घर के अंदर घुसती हैं।

 

 

एडीएम ने लोगों से सहयोग को लेकर की अपील

शूटर अरबाज और विजय चौधरी उर्फ उस्मान की मजिस्ट्रियल जांच को लेकर ADM प्रशासन हर्षदेव पांडेय ने लोगों से सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि मुठभेड़ के संबंध में कोई भी व्यक्ति जानकारी दे सकता है। कोई भी व्यक्ति 31 मार्च शाम पांच बजे तक उनके दफ्तर में आकर पुलिस मुठभेड़ से संबंधित तथ्य और जानकारी मुहैया करा सकता है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी गोपनीय साक्ष्य भी उपलब्ध करा सकता है।

मुठभेड़ में शूटर उस्मान को लगी थी पुलिस की गोली

बता दें कि 24 फरवरी को उमेश पाल हत्याकांड के बाद पुलिस ने क्रेटा चलाकर उमेश के घर तक ले जाने वाले चालक और शूटर अरबाज को 27 फरवरी का नेहरू पार्क में पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया था। उसके बाद बीते छह मार्च को कौंधियारा थाना क्षेत्र में विजय चौधरी उर्फ उस्मान से पुलिस की मुठभेड़ हुई थी। इसी दौरान उस्मान पुलिस की गोली से मारा गया था। वहीं उस्मान पर आरोप था कि उसने ही उमेश पाल पर पहली गोली चलाई थी। इसके अलावा उस्मान अतीक अहमद गैंग का शार्प शूटर भी बताया गया है।

मायके से ससुराल की दूरी देख बीच रास्ते में दहाड़े मारकर रोने लगी दुल्हन, सिर्फ 7 घंटे में खत्म हुआ सात फेरों का रिश्ता

उमेश पाल हत्याकांड: जानिए कौन है सद्दाम, जिसकी गिरफ्तारी के बाद खुलेंगे अतीक के भाई अशरफ के कई राज

Read more Articles on
Share this article
click me!