Prayagraj Aaj Ka Mausam: प्रयागराज में ठंड का डबल अटैक, कल्पवासियों के लिए अलर्ट

Published : Jan 05, 2026, 05:55 AM IST

Prayagraj Weather Today 5th January 2026: पिछले कुछ दिनों से प्रयागराज समेत पूरे यूपी में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इसी बीच, प्रयाग में माघ मेले की शुरुआत हो चुकी है। मौसम विभाग ने कल्पवासियों को ठंड के लिए अलर्ट किया है।

PREV
15

मौसम विभाग के मुताबिक, नए साल में 2 जनवरी से ही प्रयागराज में कोल्ड-डे, कोहरे और शीतलहर की वजह से गलन बढ़ गई है। अगले कुछ दिनों तक लोगों को ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।

25

सोमवार 5 जनवरी को प्रयागराज में दिन का अधिकतम तापमान 16 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। वहीं रात में यह 9 डिग्री के नीचे जा सकता है। रात के साथ ही दिन के टेम्प्रेचर में गिरावट के चलते प्रयागराजवासियों को कड़ाके की ठंड का अनुभव होगा।

35

प्रयागराज समेत उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में 5 जनवरी की सुबह और रात को घना कोहरा छाया रहेगा। इनमें, मेरठ बागपत, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, संभल, रामपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, श्रावस्ती, महराजगंज, कुशीनगर, वाराणसी, मिर्जापुर, चंदौली, कौशाम्बी, चित्रकूट, बांदा, झांसी, महोबा, ललितपुर हमीरपुर, बहराइच, लखनऊ, कानपुर और फतेहपुर शामिल हैं।

45

सोमवार 5 जनवरी को प्रयागराज,अमेठी, रायबरेली, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, अयोध्या, बस्ती, बलिया, देवरिया, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर, बाराबंकी, सीतापुर, उन्नाव, कन्नौज, कानपुर, इटावा, औरया, मैनपुरी, आगरा, फिरोजाबाद और हापुड़ में कोहरे के साथ ही कोल्ड-डे का अलर्ट जारी किया गया है।

55

मौसम विभाग ने माघ मेला के दौरान प्रयागराज में कल्पवास करने वाले श्रद्धालुओं को लेकर अलर्ट जारी किया है। संगम तट पर घने कोहरे और शीतलहर के चलते लोगों को ज्यादा से ज्यादा गर्म कपड़े पहनने और अलावा के सहारे खुद को ठंड से बचाने के लिए कहा गया है।

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Photos on

Recommended Stories