गर्लफ्रेंड से पूछताछ, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस
युवक की मौत को लेकर पुलिस उसकी गर्लफ्रेंड से लगातार पूछताछ कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामला संदिग्ध जरूर है, लेकिन फिलहाल किसी भी आपराधिक एंगल की पुष्टि नहीं हुई है। इसके बावजूद पुलिस सभी संभावित पहलुओं से जांच कर रही है।
पुलिस होटल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि युवक के होटल में आने से लेकर घटना तक की पूरी कड़ी को समझा जा सके। इसके साथ ही मृतक के परिजनों से भी संपर्क किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।