यूपी के रायबरेली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक सिपाही की महिला दोस्त के द्वारा लड़कों को बीच सड़क पर सबक सिखाया जा रहा है।
रायबरेली के सलोन थाना अंतर्गत क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यहां पर सिपाही की महिला मित्र को देखकर कुछ लड़कों के द्वारा टिप्पणी की गई। जिसके बाद सिपाही की महिला मित्र ने वहीं बीच सड़क पर उन लड़कों को जमकर खरी खोटी सुनाई। इस बीच यह वीडियो किसी शख्स के द्वारा रिकॉर्ड कर लिया गया जो कि जमकर वायरल हो रहा है।
बताया जा रहा है कि सिपाही विश्वेंद्र प्रताप उदयपुर थाना जनपद प्रतापगढ़ में तैनात है। वह महिला मित्र के साथ बस से कहीं जा रहा थी। इसी बीच बस स्टैंड पर उतरने पर कुछ लड़कों के द्वारा टिप्पणी की गई। जिसके बाद मामले में तत्काल पुलिस को जानकारी दी गई औऱ महिला मित्र ने लड़कों को जमकर सबक सिखाया।