SP प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर साधा निशाना, कहा- उद्योगपति चला रहे है डबल इंजन सरकार

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने महंगाई और बेरोजगारी पर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि डबल इंजन सरकार को उद्योगपति चला रहे है।

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर एक बार फिर निशाना साधा है। उन्होंने बीजेपी को महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर घेरने के साथ ही कहा कि डबल इंजन की सरकार को उद्योगपति चला रहे हैं। इतना ही नहीं राज्य की जनता को आगाह करते हुए कहा कि अगर साल 2024 के चुनाव में बीजेपी फिर सत्ता में आ गई तो देश में लोकतंत्र ही समाप्त हो जाएगा। इस वजह से सबको मिलकर लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई लड़नी होगी और इसके लिए अभी से सभी को तैयार होना पड़ेगा।

झूठे दावे करके युवाओं को कर रही है गुमराह

Latest Videos

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि बीजेपी सरकार के हर अन्याय के खिलाफ विधानसभा से लेकर सड़क तक सपा के कार्यकर्ता ही लड़ रहे हैं। दरअसल सपा प्रमुख अखिलेश यादव जगतपुर ब्लॉक क्षेत्र के टिकट्ठा मुसल्लेपुर में पूर्व मंत्री एवं ऊंचाहार से सपा विधायक मनोज कुमार पांडे की ओर से आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर झूठे दावे करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अभी भाजपा सरकार ने बेरोजगारी दर 4 प्रतिशत होने का दावा किया है। अभी भी राज्य में सारे युवा बेरोजगार है और सरकार झूठे दावे करके युवाओं को गुमराह करने का काम कर रही है।

सारस और आरिफ का भी सपा प्रमुख ने उठाया

इसके अलावा सभा को संबोधित करने के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आरिफ और सारस की दोस्ती का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि पक्षी आजाद ही अच्छा लगता है, पिंजरे में नहीं। अगर आरिफ ने सारस की सेवा न की होती तो वह जिंदा न होता लेकिन अगर सारस की मौत हो गई तो उसके लिए बीजेपी सरकार जिम्मेदार होगी। सपा प्रमुख ने पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी सरकार ने आम लोगों पर ही नहीं पक्षियों पर भी पाबंदी लगाई जा रही है। सारस को चिड़ियाघर इसलिए भेजा गया कि कहीं वह फिर आरिफ के पास न पहुंच जाए।

नगर निकाय चुनाव: निर्वाचन आयुक्त ने की अहम बैठक, आयोग ने कानून-व्यवस्था समेत कई मुद्दों पर की चर्चा

Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
Yogi Adityanath: 'लगता है कांग्रेस के अंदर अंग्रेजों का DNA आ गया है' #Shorts
AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts