राहुल गांधी ने कहा-वाराणसी में कुछ युवाओं को नशे में धुत सड़कों पर लेटे-रात को नाचते देखा, यूपी का भविष्य नशे में है...

Published : Feb 20, 2024, 07:42 PM ISTUpdated : Feb 20, 2024, 11:42 PM IST
Rahul Gandhi

सार

यूपी के वाराणसी में मंगलवार को भारत जोड़ो न्याय यात्रा में राहुल गांधी ने कथित तौर पर विवादित बयान दे दिया।

Bharat Jodo Nyay Yatra controversy: कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा लेकर यूपी में पहुंचे हैं। सोमवार को उन्होंने अमेठी में रोड शो और जनसभा की है। यूपी के वाराणसी में मंगलवार को भारत जोड़ो न्याय यात्रा में राहुल गांधी ने कथित तौर पर विवादित बयान दे दिया। आरोप है कि राहुल गांधी ने यूपी के युवाओं को दिशाहीन करार दिया। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियो में राहुल गांधी ने कहा, "वाराणसी में मैंने कुछ युवाओं को नशे में धुत होकर सड़कों पर लेटे हुए और रात में नाचते हुए देखा। यूपी का भविष्य नशे में है।"

 

 

लोकसभा चुनाव के पहले 15 राज्यों को कवर करेगी यात्रा

राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली गई भारत जोड़ो न्याय यात्रा देश के 15 राज्यों को लोकसभा चुनाव के पहले कवर करेगी। यह यात्रा करीब 6700 किलोमीटर का सफर तय करेगी।

असम पुलिस ने राहुल गांधी को भेजा समन

असम पुलिस का आपराधिक जांच विभाग (CID) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी का समन जारी करने वाली है। इस समन का संबंध पिछले महीने भारत जोड़ो न्याय यात्रा के गुवाहाटी में प्रवेश करने पर हुई झड़प से जुड़ा है। असम पुलिस के द्वारा फाइल किए गए (FIR) में राहुल गांधी के साथ-साथ केसी वेणुगोपाल, जितेंद्र सिंह, जयराम रमेश, श्रीनिवास बीवी, कन्हैय्या कुमार, गौरव गोगोई, भूपेन कुमार बोरा और देबब्रत सैकिया जैसे अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के नामों का उल्लेख किया गया है। पढ़िए पूरी खबर…

असम में भारत जोड़ो यात्रा को मंदिर जाने से रोका

राहुल गांधी को असम के अधिकारियों ने नगांव के 15वीं सदी के असमिया संत श्रीमंत शंकरदेव की जन्मस्थली बताद्रवा सत्र मंदिर में जाने से रोक दिया। राहुल मंदिर में पूजा करने जाना चाहते थे। राहुल गांधी ने रोके जाने पर पूछा कि उनको मंदिर जाने से रोकने की वजह क्या है? पढ़िए पूरी खबर...

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ