किराया बढ़ा, परेशानियां जस की तस: वाराणसी के यात्रियों का सवाल- सुविधाएं कब बढ़ेंगी?

Published : Dec 26, 2025, 07:25 PM IST

रेल मंत्रालय द्वारा रेल किराया बढ़ाए जाने के बाद वाराणसी के यात्रियों में नाराजगी है। यात्रियों का कहना है कि किराया तो बढ़ा, लेकिन न टिकट कन्फर्म हो रहे हैं और न ही ट्रेनों में सुविधाएं बढ़ी हैं। स्लीपर कोच जनरल जैसे हालात में चल रहे हैं।

PREV
15
टिकट कन्फर्म नहीं, ट्रेनें ओवरक्राउडेड, फिर क्यों बढ़ा रेल किराया?

रेल यात्रा आम आदमी की जरूरत मानी जाती है, लेकिन जब सफर महंगा हो जाए और सहूलियतें वहीं की वहीं रह जाएं, तो सवाल उठना लाजमी है। वाराणसी में रेल किराए में बढ़ोतरी के बाद यात्रियों में नाराजगी साफ नजर आ रही है। यात्रियों का कहना है कि रेलवे ने किराया तो बढ़ा दिया, लेकिन न तो सुविधाएं बढ़ीं और न ही टिकट कन्फर्म होने की परेशानी दूर हुई। स्लीपर कोच जनरल जैसे हालात में चल रहे हैं और सफर दिन-ब-दिन मुश्किल होता जा रहा है।

25
आज से लागू हुआ बढ़ा हुआ रेल किराया

रेल मंत्रालय की ओर से यात्री किराए में की गई बढ़ोतरी शुक्रवार से लागू हो गई है। नई दरों के अनुसार, 215 किलोमीटर से अधिक दूरी की यात्रा पर साधारण श्रेणी में प्रति किलोमीटर एक पैसा बढ़ाया गया है। वहीं मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के नॉन-एसी क्लास और सभी ट्रेनों के एसी क्लास में प्रति किलोमीटर दो पैसे की वृद्धि की गई है। किराए में इस बढ़ोतरी का सीधा असर यात्रियों की जेब पर पड़ता नजर आ रहा है।

35
कैंट स्टेशन पर यात्रियों की नाराजगी खुलकर सामने आई

वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर जब यात्रियों से बातचीत की गई, तो अधिकतर लोगों ने रेलवे प्रशासन के फैसले पर असंतोष जताया। यात्रियों का कहना था कि पहले ही ट्रेनें भीड़ से भरी रहती हैं, स्लीपर कोच में बैठने तक की जगह नहीं मिलती और ऊपर से किराया बढ़ा दिया गया है। यात्रियों के अनुसार, वेटिंग टिकट कन्फर्म नहीं हो रहे हैं, जिससे लंबी दूरी की यात्रा करने वालों को सबसे ज्यादा दिक्कत उठानी पड़ रही है।

यात्रियों ने आरोप लगाया कि स्लीपर बोगियों की हालत अब जनरल कोच जैसी हो गई है। बिना रिजर्वेशन के यात्री स्लीपर में सफर कर रहे हैं, जिससे कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को भी खड़े होकर या परेशान होकर यात्रा करनी पड़ती है। इसके बावजूद रेलवे की ओर से कोई ठोस व्यवस्था नहीं की जा रही है।

45
यात्री बोले- किराया बढ़े, लेकिन सुविधाएं भी मिलें

यात्रा कर रहे यात्री इंद्रजीत मिश्रा ने कहा कि किराया बढ़ाने से यात्रियों की जेब पर सीधा असर पड़ता है। उन्होंने कहा कि अगर किराया बढ़ाया जा रहा है, तो सुविधाओं में भी सुधार होना चाहिए। टिकट वेटिंग की समस्या हो या ट्रेनों में सफाई और भीड़ नियंत्रण की व्यवस्था, रेलवे को इन मुद्दों पर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए।

उन्होंने आगे कहा कि उन्हें लगातार यात्रा करनी पड़ती है और अगर 30 रुपये की जगह 40 रुपये भी देने पड़ें, तो कोई आपत्ति नहीं है, बशर्ते सफर आरामदायक और सुविधाजनक हो।

55
सुविधाओं को लेकर उठ रहे सवाल

यात्रियों का कहना है कि किराया बढ़ोतरी का फैसला बिना जमीनी हालात सुधारे लिया गया है। ट्रेनें पहले से ही ओवरक्राउडेड हैं, सफाई व्यवस्था कमजोर है और समय पर टिकट कन्फर्म होना एक बड़ी चुनौती बना हुआ है। ऐसे में किराया बढ़ोतरी से यात्रियों की परेशानी और बढ़ गई है।

वाराणसी के यात्रियों को उम्मीद है कि रेलवे प्रशासन किराया बढ़ाने के साथ-साथ सुविधाओं में भी सुधार करेगा। उनका कहना है कि अगर सफर सुरक्षित, साफ-सुथरा और कन्फर्म टिकट के साथ मिले, तो किराया बढ़ोतरी को भी सहजता से स्वीकार किया जा सकता है। फिलहाल, यात्रियों की नाराजगी यह साफ संकेत दे रही है कि सिर्फ किराया बढ़ाना समाधान नहीं है।

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Photos on

Recommended Stories