99% काम पूरा! गंगा एक्सप्रेस-वे पर जल्द दौड़ेंगे वाहन, जानिए पूरा अपडेट
गंगा एक्सप्रेस-वे का 99 प्रतिशत से अधिक कार्य पूरा हो चुका है। मेरठ से प्रयागराज तक 595 किमी लंबे एक्सप्रेस-वे पर जनवरी 2026 में ट्रायल शुरू होने की उम्मीद है। बदायूं से गुजरने वाला 95 किमी का हिस्सा पूरी तरह तैयार है।

गंगा एक्सप्रेस-वे लगभग तैयार: मेरठ से प्रयागराज तक सफर जल्द होगा तेज और आसान
जिस परियोजना को उत्तर प्रदेश के विकास की रीढ़ कहा जा रहा है, वह अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुकी है। मेरठ से प्रयागराज को जोड़ने वाला गंगा एक्सप्रेस-वे अब कागजों की योजना नहीं, बल्कि जमीन पर दौड़ने को तैयार हकीकत बन चुका है। करीब साढ़े तीन साल से चल रहा यह निर्माण कार्य अब 99 प्रतिशत से अधिक पूरा हो चुका है और जल्द ही इस पर वाहनों की रफ्तार देखने को मिलेगी।
595 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेस-वे पर अब बस औपचारिकताएं बाकी
यूपी सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट गंगा एक्सप्रेस-वे की कुल लंबाई 595 किलोमीटर है। अधिकारियों के अनुसार, लगभग पूरा स्ट्रेच बनकर तैयार हो चुका है। फिलहाल फिनिशिंग का कार्य और टोल प्लाजा के आसपास के कुछ काम बचे हैं, जिन्हें तेजी से पूरा किया जा रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि जनवरी 2026 में एक्सप्रेस-वे का ट्रायल शुरू कर दिया जाएगा, जिसके बाद इसके उद्घाटन की तारीख तय की जाएगी।
बदायूं से गुजरने वाला 95 किमी का अहम हिस्सा पूरी तरह तैयार
गंगा एक्सप्रेस-वे का सबसे लंबा और महत्वपूर्ण हिस्सा बदायूं जिले से होकर गुजरता है। लगभग 95 किलोमीटर लंबा यह स्ट्रेच परियोजना के प्रथम सेक्टर में आता है और पूरी तरह तैयार हो चुका है। यह हिस्सा एक्सप्रेस-वे की कनेक्टिविटी के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है।
बदायूं के जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय ने कार्यदायी संस्था को 31 दिसंबर तक शेष सभी कार्य पूरे करने के निर्देश दिए हैं। टोल प्लाजा, फिनिशिंग और अन्य तकनीकी कार्यों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है, ताकि तय समयसीमा में परियोजना को पूरी तरह तैयार किया जा सके।
तीन इंटरचेंज से बदायूं को मिलेगा सीधा फायदा
बदायूं जिले में गंगा एक्सप्रेस-वे पर तीन प्रमुख इंटरचेंज बनाए गए हैं। ये इंटरचेंज वजीरगंज के वनकोटा, बिनावर के घटपुरी और दातागंज के पापड़ गांव के पास स्थित हैं। इन इंटरचेंज के जरिए वाहन एक्सप्रेस-वे पर आसानी से चढ़ और उतर सकेंगे। तीनों स्थानों पर टोल की व्यवस्था भी की गई है।
टोल टैक्स वसूली के लिए बनाए जा रहे प्वाइंट्स पर भी काम लगभग पूरा हो चुका है। वहीं, सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए एक्सप्रेस-वे अथॉरिटी द्वारा पुलिस चौकियों का निर्माण कराया जा रहा है। एसएसपी बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि सुरक्षा से जुड़े सभी इंतजाम समय रहते पूरे कर लिए जाएंगे।
जनवरी 2026 में ट्रायल, फिर उद्घाटन की तैयारी
अधिकारियों का कहना है कि जनवरी 2026 में गंगा एक्सप्रेस-वे पर ट्रायल शुरू होने की पूरी संभावना है। ट्रायल सफल रहने के बाद जल्द ही इसके उद्घाटन की तारीख घोषित की जाएगी। इसके शुरू होते ही मेरठ से प्रयागराज तक का सफर न सिर्फ तेज होगा, बल्कि प्रदेश के आर्थिक और औद्योगिक विकास को भी नई रफ्तार मिलेगी।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

