रामचरितमानस विवाद: स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा- पीएम-राष्ट्रपति कुछ शब्दों को संशोधित या प्रतिबंधित करें

Published : Feb 12, 2023, 12:19 PM IST
Swami Prasad Maurya

सार

स्वामी प्रसाद मौर्य के द्वारा पीएम और राष्ट्रपति को पत्र भेजकर रामचरितमानस के कुछ शब्दों में संशोधन या प्रतिबंधित करने की अपील की गई है। उन्होंने वाराणसी में मीडिया से बातचीत में इस बात का जिक्र किया।

वाराणसी: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य की ओर से कहा गया कि धर्म के नाम पर व्यवहारिक जीवन में रामचरितमानस प्रचलित है। रोजाना इसका पाठ होता है। उन्होंने पीएम और राष्ट्रपति को पत्र भेजकर निवेदन किया है कि इसमें महिलाओं, आदिवासियों, पिछड़ो, अनुसूचित जाति के सम्मान के विपरीत शब्दों के इस्तेमाल को संशोधित या प्रतिबंधित किया जाए। उन्होंने वाराणसी में यह बात कही है।

रामचरितमानस विवाद को लेकर स्वामी प्रसाद ने रखा अपना पक्ष

शनिवार की देर रात सपा नेता वाराणसी पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि तुलसीदास के द्वारा रचित रामचरितमानस को हम धार्मिक नहीं कह सकते हैं। जिस तरह से तमाम धार्मिक पुस्तकें लिखीं गई है उसी तरह से रामचरितमानस भी एक काव्य है। इसे धर्मग्रंथ बताकर गाली और अपमानित करने की व्यवस्था को उचित नहीं ठहराया जा सकता है। इसी के साथ उनके द्वारा कहा गया कि मेरी मान्यता है कि धर्म का सही मायना कल्याण, जो मानवता के सशक्तिकरण के लिए होता है। किसी को अपमानित करना धर्म का हिस्सा नहीं हो सकता है।

सोनभद्र के लिए रवाना हुआ प्रतिनिधिमंडल

समाजवादी पार्टी के नेता बाबतपुर पहुंचे थे। हरपुर हरसोस स्थित पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटेल के प्रतिनिधि रहे कन्हैया राजभर के घर भी वह पहुंचे। यहां पहाड़िया में एक होटल में उनके द्वारा रात्रि विश्राम किया गया। इसके बाद वह रविवार की सुबह तकरीबन साढ़े नौ बजे सोनभद्र के लिए रवाना हो गए। आपको बता दें कि रामचरितमानस को लेकर की गई टिप्पणी के बाद से स्वामी प्रसाद मौर्य लगातार चर्चाओं में है। इस बीच उनके द्वारा वाराणसी पहुंचे पर यह बयान दिया गया है। पूर्व में उनके द्वारा रामचरितमानस की कुछ चौपाईयों को लेकर टिप्पणी की गई थी और उस पर बैन लगाने तक की मांग कर दी गई थी। इसके बाद से ही इस मामले में विवाद जारी है। तमाम हिंदू संगठनों और नेताओं के द्वारा स्वामी प्रसाद मौर्य का भी विरोध किया जा रहा है। 

लखनऊ आएंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के समापन समारोह में होंगी शामिल, जानिए पूरा कार्यक्रम

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ