यूपी में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने भीड़ को रौंदा, पांच ने मौके पर दम तोड़ा, 12 से अधिक गंभीर

शाम के वक्त जुटी इस भीड़ को एक ट्रक ने रौंद दिया। ट्रक लखीमपुर की ओर से आ रहा था।

Dheerendra Gopal | Published : Jan 28, 2023 5:17 PM IST

Lakhimpur road accident: यूपी के लखीमपुर खीरी में शनिवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे भीड़ को रौंद दिया। यह भीड़ एक एक्सीडेंट को देखने के लिए जुटी थी कि ट्रक ने रौंद दिया। इस हादसा में कम से कम पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक दर्जन से अधिक लोग ट्रक के रौंदे जाने से गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह हादसा जिले के गोला-बहराइच हाईवे पर हुई है। एक्सीडेंट की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है। सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस तरह हुआ हादसा...

लखीमपुर खीरी कोतवाली क्षेत्र के पनगी खुर्द गांव के पास शनिवार को एक दुर्घटना हो गई थी। एक स्कूटी और कार की टक्कर में स्कूटी सवार घायल हो गया था। इस हादसा के बाद घटनास्थल पर काफी भीड़ एकत्र हो गई थी। शाम के वक्त जुटी इस भीड़ को एक ट्रक ने रौंद दिया। ट्रक लखीमपुर की ओर से आ रहा था। ट्रक के रौंदे जाने से मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि 12 से अधिक लोग इस एक्सीडेंट में घायल हो गए। इस हादसा के बाद चारो ओर चीख पुकार मच गई। एक्सीडेंट की सूचना के बाद मौके पर डीएम महेंद्र कुमार और एसपी गणेश प्रसाद साहा पहुंच गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मृतकों की पहचान करा रही है। उधर, ट्रक ड्राइवर गाड़ी लेकर हादसा के बाद फरार हो गया। 

मुख्यमंत्री ने जताया शोक...

लखीमपुर हादसा की सूचना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के प्रति शोक संवेदना प्रकट की है। दुर्घटना पर दु:ख जताते हुए मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिजन को हर संभव मदद का भी आश्वासन दिया है।

यह भी पढ़ें:

बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी के साथ Republic day समारोह का होगा समापन, 29 मनमोहक भारतीय धुनें और 3500 ड्रोन का शो होगा मुख्य आकर्षण

अब अमृत उद्यान के नाम से जाना जाएगा राष्ट्रपति भवन का मुगल गार्डन, जानिए कब से कबतक आम आदमी के लिए खुलेगा

Share this article
click me!