370 हटाकर मोदी ने किया सरदार पटेल का अधूरा सपना पूरा’- सीएम योगी आदित्यनाथ

Published : Oct 31, 2025, 11:59 AM IST
run for unity 2025 yogi adityanath speech lucknow

सार

लखनऊ में राष्ट्रीय एकता दिवस पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने 'रन फॉर यूनिटी' का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल की तरह जातिवाद, परिवारवाद से ऊपर उठकर राष्ट्र की अखंडता को मजबूत बनाना ही सच्ची श्रद्धांजलि है।

लखनऊ। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ देशभक्ति और एकता के जोश से गूंज उठी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को ‘भारत रत्न’ सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर आयोजित ‘रन फॉर यूनिटी’ का शुभारंभ करते हुए कहा कि भारत की अखंडता और एकता के साथ कोई खिलवाड़ स्वीकार्य नहीं है। मुख्यमंत्री ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और युवाओं से उनके आदर्शों को जीवन में उतारने का आह्वान किया।

“सरदार पटेल के आदर्शों पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि” - सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने जिस राष्ट्र-निर्माण का सपना देखा था, उसे आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में साकार किया जा रहा है। उन्होंने कहा, “केवड़िया में ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ केवल एक स्मारक नहीं, बल्कि यह भारत की अखंडता और एकता का जीवंत प्रतीक है।” योगी ने कहा कि सरदार पटेल ने स्वतंत्रता के बाद 563 रियासतों को जोड़कर अखंड भारत की नींव रखी थी। उन्होंने ब्रिटिश साजिशों को विफल करते हुए देश को एक सूत्र में बांधा। “जब राष्ट्र की अखंडता पर संकट आया, तब लौह पुरुष ने कठोर निर्णय लिए — यही सच्चा राष्ट्रधर्म था,”सीएम ने कहा।

यह भी पढ़ें: जेवर एयरपोर्ट बना उत्तर भारत का नया एविएशन हब, सड़क, रेल और रैपिड रेल से चारों ओर कनेक्टिविटी पूरी

“प्रधानमंत्री मोदी ने पटेल के सपने को किया साकार”

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाकर सरदार पटेल के अधूरे संकल्प को पूरा किया। उन्होंने कहा कि देश के लिए जिन्होंने अपने जीवन का बलिदान दिया, उनके विचारों और आदर्शों को आत्मसात करना ही सच्ची श्रद्धांजलि है।

“जातिवाद, परिवारवाद और छुआछूत से ऊपर उठें”

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में समाज से अपील की कि जातिवाद, परिवारवाद और छुआछूत के विरुद्ध एकता की मशाल जलाएं। उन्होंने कहा कि समाज को बांटने वाली ताकतों का विरोध करना हर भारतीय का कर्तव्य है। “राष्ट्र की एकता को कमजोर करने वाली हर शक्ति का विरोध करना ही सच्चा देशभक्ति का प्रमाण है,” उन्होंने कहा।

प्रदेश के 75 जिलों में गूंजी ‘रन फॉर यूनिटी’ की गूंज

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश के सभी 75 जिलों में एक साथ ‘रन फॉर यूनिटी’ के कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें लाखों युवाओं, विद्यार्थियों, प्रशासनिक अधिकारियों और नागरिकों ने भाग लिया। यह आयोजन केवल एक दौड़ नहीं, बल्कि भारत की अखंडता, सामाजिक सौहार्द और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक बन गया।

उत्तर प्रदेश से केवड़िया जाएगा सांस्कृतिक दल

सीएम योगी ने घोषणा की कि सरदार पटेल की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में उत्तर प्रदेश से एक सांस्कृतिक दल और हस्तशिल्पियों का प्रतिनिधिमंडल केवड़िया (गुजरात) भेजा जाएगा। 12 नवंबर को राज्यपाल के नेतृत्व में वहां कार्यक्रम आयोजित होगा। उन्होंने कहा कि यह आयोजन ‘वोकल फॉर लोकल’ और ‘स्वदेशी अभियान’ को मजबूती देने का अवसर भी है, जिससे यूपी के कारीगरों को आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रेरणा मिलेगी।

सरदार पटेल से प्रेरणा लेकर एकता की मशाल जलाएं

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरदार पटेल ने हमें सिखाया कि राष्ट्र की अखंडता सर्वोपरि है। उन्होंने कहा, “आज हमें हर उस शक्ति का विरोध करना चाहिए जो देश की एकता को कमजोर करने का प्रयास करे। यही पटेल जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।”

सीएम ने सोशल मीडिया पर दी श्रद्धांजलि

इससे पहले मुख्यमंत्री योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स (X) पर भी सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा "महान स्वतंत्रता सेनानी, लौह पुरुष, भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि एवं प्रदेशवासियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की हार्दिक बधाई। सरदार साहब द्वारा की गई देश की अखंडता हेतु प्रतिबद्धता हमें सदैव प्रेरित करती रहेगी।"

यह भी पढ़ें: UP में बारिश का कहर! गाजीपुर-मऊ समेत 18 जिलों में अलर्ट, तापमान में 10 डिग्री की गिरावट

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

ODOP 2.0 लॉन्च: योगी सरकार देगी UP के स्थानीय उद्योगों और व्यंजनों को ग्लोबल पहचान
UP में निवेश की रफ्तार तेज: 56000 करोड़ की विदेशी डील्स पर फोकस, CM योगी ने किया रिव्यू