सपा नेता आजम खां को 10 साल की सजा और 14 लाख का जुर्माना, जानिये क्यों मिली इतनी बड़ी सजा

समाजवादी पार्टी के नेता आजम खां को गुरुवार को एक मामले में 10 साल की सजा और 14 लाख रुपए का जुर्माना लगा है।

रामपुर. उत्तरप्रदेश के समाजवादी पार्टी नेता आजम खां को एक मामले में गुरुवार को सजा सुनाइ गई। जिसके तहत उन्हें 10 साल की सजा और 14 लाख रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई है। आपको बतादें कि फिलहाल आजम खां सीतापुर जेल में बंद हैं। आईये जानते हैं वो क्या मामला है। जिस पर उन्हें ये सजा सुनाई गई है।

2019 में लूट और बस्ती खाली कराने का केस

Latest Videos

दरअसल 13 अगस्त 2019 को डूंगरपुर निवासी अबरार हुसैन ने गंज थाने में केस दर्ज कराया था। जिसके तहत आरोप है कि तत्कालीन सीओ आले हसन, दरोगा फिरोज खां, ठेकेदार बरकत अली, सीएंडडीएस के जेई परवेज आलम आदि 2016 को बस्ती में पहुंचे और मकान खाली करने को कहा, इस दौरान दरोगा ने फायर भी किया। वहीं सोना, चांदी, पांच हजार रुपए और अन्य सामान लूटकर ले गए। इस मामले में जांच के दौरान सपा नेता आजम खां का नाम भी शामिल हुआ। जिस पर गुरुवार को सजा सुनाई गई। जिसमें आजम खां के साथ ही ठेकेदार बरकत अली को भी सजा सुनाई गई।

यह भी पढ़ें : प्रवचन और मोटिवेशनल बातें सुनती थी 3 लड़कियां, ट्रेन से कटकर दे दी जान

12 मुकदमें हुए थे दर्ज

बताया जा रहा है कि डूंगरपुर में बस्ती खाली कराने के नाम पर लूट, चोरी व मारपीट सहित अन्य धाराओं में करीब एक दर्जन केस दर्ज हुए थे। जिसमें से तीन केस का फैसला आ चुका है। उसमें दो सपा नेता बरी भी हो चुके हैं। आपको बतादें कि इस मामले में जेल से ही सपा नेता आजम खां वीडियो कॉंफ्रेसिंग के माध्यम से जुड़े थे।

यह भी पढ़ें : कनाड़ा में अमेजन की सर्विस से परेशान हुई लड़की, सोशल मीडिया पर सुनाई पूरी कहानी

 

Share this article
click me!

Latest Videos

उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम