
रामपुर. उत्तरप्रदेश के समाजवादी पार्टी नेता आजम खां को एक मामले में गुरुवार को सजा सुनाइ गई। जिसके तहत उन्हें 10 साल की सजा और 14 लाख रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई है। आपको बतादें कि फिलहाल आजम खां सीतापुर जेल में बंद हैं। आईये जानते हैं वो क्या मामला है। जिस पर उन्हें ये सजा सुनाई गई है।
2019 में लूट और बस्ती खाली कराने का केस
दरअसल 13 अगस्त 2019 को डूंगरपुर निवासी अबरार हुसैन ने गंज थाने में केस दर्ज कराया था। जिसके तहत आरोप है कि तत्कालीन सीओ आले हसन, दरोगा फिरोज खां, ठेकेदार बरकत अली, सीएंडडीएस के जेई परवेज आलम आदि 2016 को बस्ती में पहुंचे और मकान खाली करने को कहा, इस दौरान दरोगा ने फायर भी किया। वहीं सोना, चांदी, पांच हजार रुपए और अन्य सामान लूटकर ले गए। इस मामले में जांच के दौरान सपा नेता आजम खां का नाम भी शामिल हुआ। जिस पर गुरुवार को सजा सुनाई गई। जिसमें आजम खां के साथ ही ठेकेदार बरकत अली को भी सजा सुनाई गई।
यह भी पढ़ें : प्रवचन और मोटिवेशनल बातें सुनती थी 3 लड़कियां, ट्रेन से कटकर दे दी जान
12 मुकदमें हुए थे दर्ज
बताया जा रहा है कि डूंगरपुर में बस्ती खाली कराने के नाम पर लूट, चोरी व मारपीट सहित अन्य धाराओं में करीब एक दर्जन केस दर्ज हुए थे। जिसमें से तीन केस का फैसला आ चुका है। उसमें दो सपा नेता बरी भी हो चुके हैं। आपको बतादें कि इस मामले में जेल से ही सपा नेता आजम खां वीडियो कॉंफ्रेसिंग के माध्यम से जुड़े थे।
यह भी पढ़ें : कनाड़ा में अमेजन की सर्विस से परेशान हुई लड़की, सोशल मीडिया पर सुनाई पूरी कहानी
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।