समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी जिससे डरती है उसके घऱ ईडी और सीबीआई को भेजने का काम करती है।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कोलकाता पहुंचे। यहां उन्होंने कहा कि ज्यादा सीटें कैसे जीते? क्योंकि जिस तरह के हालात हैं भाजपा लगातार लोकतंत्र पर हमला कर रही है। विपक्ष की आवाज दबाने का प्रयास किया जा रहा है। दिल्ली की सरकार किसानों और गरीबों के मुद्दे पर बहस नहीं करना चाहती है।
अखिलेश यादव ने कहा कि अगर आज देश की आर्थिक व्यवस्था पीछे जा रही है तो उसके लिए भाजपा जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि वह पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात करेंगे। वह चाहते हैं कि यूपी और देश से भाजपा हटे। पूरे देश की जनता भाजपा को हटाना चाहती है। यूपी में सपा के कई विधायक और नेता झूठे मुकदमें में जेल में है। भाजपा जिस दल से डरती है उसके घर ईडी और सीबीआई को भेजती है।