सपा सांसद राजीव राय को अमित शाह ने फोन पर ऐसा क्या कहा, जो हो गई राजनीति तेज?

Published : Sep 06, 2025, 03:35 PM IST
Samajwadi Party sansad rajeev rai amit shah phone viral

सार

सपा सांसद राजीव राय के जन्मदिन पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने फोन कर बधाई दी। बातचीत में उम्र का मजाक और दिल्ली मिलने की बात भी हुई। सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

Amit Shah Phone Call To Rajeev Rai: मऊ की घोसी सीट से सपा सांसद राजीव राय का शनिवार को जन्मदिन रहा। जन्मदिन के मौके पर हर तरफ से बधाईयां मिल रही हैं, लेकिन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का फोन इस दिन को खास बना गया। सोशल मीडिया पर सांसद और केंद्रीय गृहमंत्री के बीच हुई बातचीत का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

अमित शाह से हुई हंसी-मजाक भरी बातचीत

वीडियो में देखा जा सकता है कि राजीव राय फोन पर बैठे हैं और किसी अधिकारी के कहने पर गृहमंत्री से बात करते हैं। जन्मदिन की बधाई देने के बाद अमित शाह ने पूछा:"आज कितने साल के हो गए?" इस पर राजीव राय ने बेबाकी से जवाब दिया: "अधिकारिक रूप से 56 साल हो गए हैं, वैसे मैं 53 साल का हूं।" इतना कहते ही दोनों नेताओं के बीच हंसी का माहौल बन गया।

यह भी पढ़ें: लखनऊ की एक और थप्पड़ गर्ल वायरल, साथियों साथ मिलकर 1 मिनिट में बरसाए 60 थप्पड़!

दिल्ली जाकर मिलने की भी हुई बात

अमित शाह ने राजीव राय को फोन पर जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और बातचीत के अंत में फोन रख दिया। सांसद ने गृहमंत्री को प्रणाम करते हुए दिल्ली आकर मिलने की बात भी कही। इस बातचीत का कुल समय लगभग 20 सेकेंड का था।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

राजीव राय और अमित शाह के इस मजेदार पल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यूजर्स इस बातचीत पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोग मजाकिया अंदाज में कह रहे हैं कि “बीजेपी को चुनाव आयोग भेज देना चाहिए।”

राजीव राय : अखिलेश यादव के भरोसेमंद साथी

राजीव राय सपा प्रमुख अखिलेश यादव के करीबी माने जाते हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव में उन्हें घोसी सीट से चुनाव लड़ाया गया था। राजीव राय ने विपक्षी उम्मीदवार को करारी शिकस्त देकर अपने समर्थकों और पार्टी के भरोसे को साबित किया। सांसद का जन्मदिन और अमित शाह का फोन केवल बधाई देने तक सीमित नहीं रहा, बल्कि यह राजनीति में हल्की-फुल्की बातचीत और सोशल मीडिया पर चर्चा का भी विषय बन गया।

यह भी पढ़ें: UPSRTC: 400 नई बसें, हेल्पलाइन 149 और डिजिटल ट्रैकिंग ऐप, यूपीवासियों को बड़ी सौगात

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

बिहार चुनाव में जीत के बाद यूपी पर चिराग पासवान की नजर, 2027 चुनाव का ऐलान
कानपुर–लखनऊ एक्सप्रेस-वे बनेगा स्टार्टअप ग्रोथ का नया इंजन, बदलेगा यूपी