
Sant Kabir Nagar Nagar Panchayat Chunav Result 2023: यूपी निकाय चुनाव में संतकबीर नगर जिले से फाइनल नतीजे आ गए हैं। खलीलाबाद नगर पालिका सीट पर निर्दल ध्रुपचन्द्र को रिकार्ड वोट मिलें। ध्रुपचन्द्र ने 24636 वोट पाकर जीत दर्ज की। हालांकि संतकबीरनगर में गिनती से पहले विवाद भी हुआ। मेंहदावल नगर पंचायत में विपक्षी दलों के उम्मीदवारों ने मतगणना कर्मियों पर आरोप मढ़ा। उनका कहना था कि भाजपा का प्रचार करने वालों की ड्यूटी लगाई गई है।
यह आरोप लगाते हुए सपा, बसपा और निर्दल प्रत्याशी धरने पर बैठ गए थे। आला अफसरों तक जब मामला पहुंचा तो तुरंत मौके से मतगणना से जुड़े 2 कर्मियों को हटाया गया। तब जाकर मामला शांत हुआ। खलीलाबाद के हीरालाल पीजी कॉलेज स्थित मतगणना स्थल पर एसपी और बीजेपी के समर्थक एक दूसरे से भिड़ गए। पुलिस को बवाल मचा रहे समर्थकों को खदेड़ना भी पड़ा। नगर पंचायत की दो-दो सीटें बसपा और बीजेपी के खाते में आई हैं। एक-एक सीट सपा और आजाद समाज पार्टी ने जीती हैं, जबकि एक सीट पर निर्दल प्रत्याशी को जीत मिली है।
यह भी पढें-UP Nagar Nikay Chunav Result 2023 LIVE Updates
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।