यूपी के शाहजहांपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां मैनेजर की गोदाम के खंभे में बांधकर पिटाई की गई। इस दौरान मैनेजर की मौत हो गई। युवक की मौत के बाद एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।
शाहजहांपुर में ट्रांसपोर्ट कंपनी के मैनेजर शिवम जौहरी की गोदाम में जमकर पिटाई की गई। उसे पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है। वायरल वीडियो में शिवम के साथ हो रही बर्बरता को देखा जा सकता है।
थाना सदर बाजार पुलिस ने शिवम के पिता की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया है। व्यापारी नेता नीरज गुप्ता और ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक बंकिम सूरी समेत 7 लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने छह लोगों को इस मामले में हिरासत में भी लिया है।