सीएम योगी आदित्यनाथ की जनसभा से आ रहे लोगों पर हमला, उखाड़े गए झंडे और गाड़ियों को भी किया क्षतिग्रस्त

सीएम योगी की जनसभा से वापस आ रहे लोगों पर सोमवार को हमला किए जाने का मामला सामने आया है। इस घटना को लेकर स्थानीय थाने पर तहरीर दी गई है। घटना को लेकर पुलिस जांच में जुटी है।

शामली: सीएम योगी आदित्यनाथ की रैली से वापस आ रहे लोगों पर सोमवार को देर रात मालैंडी गांव में हमला किए जाने और गाड़ी में तोड़फोड़ का मामला सामने आया। इस बीच जब कुछ लोगों ने विरोध किया तो उन्हें घायल कर दिया गया। आरोपियों के द्वारा गाड़ियों पर लगे झंडे भी उखाड़ फेंके गए।

रैली समाप्त होने के बाद वापस आ रहे थे ग्रामीण

Latest Videos

इस घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। मामले को लेकर हसनपुर के ग्राम प्रधान ने गढ़ीपुख्ता थाने पर तहरीर दी है। आपको बता दें कि ऊन क्षेत्र के गांव हसनपुर के ग्रामीण नाथीराम सैनी, महेंद्र सैनी, श्याम सिंह शर्मा, आकाश कुमार, प्रेम सिंह कौरी, बलजोर सिंह वाल्मीकि आदि लोग अपनी गाड़ियों से सोमवार को सीएम योगी की सभा में भाग लेने गए थे। यह सभी लोग शामली में होने वाली सभा में पहुंचे हुए थे। दोपहर में रैली समाप्त होने के बाद सभी लोग शामली से गढ़ीपुख्ता होते हुए गांव हसनपुर वापस आ रहे थे। जैसे ही यह लोग मालैंडी स्थित भूमिया खेड़ा के पास पहुंचे तो गाड़ी रुकवाकर गाली-गलौज शुरू की गई। इस दौरान गाड़ियों से झंडे हटाने की बात भी सामने आई।

ग्रामीणों के पहुंचने से पहले फरार हुए हमलावर

पीड़ितों ने आरोप लगाया कि गाड़ी पर सवार लोगों ने जब इस घटना का विरोध किया तो हमलावरों ने उनसे मारपीट भी की। शोर-शराबा सुनकर जब और लोग वहां पर पहुंचे तो हमलावर मौके से फरार हो गए। ग्राम प्रधान रूपसैन सैनी ने तत्काल इस घटना की जानकारी स्थानीय थाना पुलिस को दी। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर पड़ताल शुरू की। इसी बीच ग्राम प्रधान औऱ अन्य युवकों के द्वारा थाने पहुंचकर तहरीर दी गई और ठोस एक्शन की मांग की गई। इस घटना के बाद स्थानीय नेता और कार्यकर्ता भी थाने पर पहुंचे। घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर हंगामा करने वाले लोगों की तलाश की जा रही है। 

नो कर्फ्यू, नो दंगाः देखें यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के 5 सुपरहिट डायलॉग

Share this article
click me!

Latest Videos

'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts