सीएम योगी आदित्यनाथ की जनसभा से आ रहे लोगों पर हमला, उखाड़े गए झंडे और गाड़ियों को भी किया क्षतिग्रस्त

सीएम योगी की जनसभा से वापस आ रहे लोगों पर सोमवार को हमला किए जाने का मामला सामने आया है। इस घटना को लेकर स्थानीय थाने पर तहरीर दी गई है। घटना को लेकर पुलिस जांच में जुटी है।

शामली: सीएम योगी आदित्यनाथ की रैली से वापस आ रहे लोगों पर सोमवार को देर रात मालैंडी गांव में हमला किए जाने और गाड़ी में तोड़फोड़ का मामला सामने आया। इस बीच जब कुछ लोगों ने विरोध किया तो उन्हें घायल कर दिया गया। आरोपियों के द्वारा गाड़ियों पर लगे झंडे भी उखाड़ फेंके गए।

रैली समाप्त होने के बाद वापस आ रहे थे ग्रामीण

Latest Videos

इस घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। मामले को लेकर हसनपुर के ग्राम प्रधान ने गढ़ीपुख्ता थाने पर तहरीर दी है। आपको बता दें कि ऊन क्षेत्र के गांव हसनपुर के ग्रामीण नाथीराम सैनी, महेंद्र सैनी, श्याम सिंह शर्मा, आकाश कुमार, प्रेम सिंह कौरी, बलजोर सिंह वाल्मीकि आदि लोग अपनी गाड़ियों से सोमवार को सीएम योगी की सभा में भाग लेने गए थे। यह सभी लोग शामली में होने वाली सभा में पहुंचे हुए थे। दोपहर में रैली समाप्त होने के बाद सभी लोग शामली से गढ़ीपुख्ता होते हुए गांव हसनपुर वापस आ रहे थे। जैसे ही यह लोग मालैंडी स्थित भूमिया खेड़ा के पास पहुंचे तो गाड़ी रुकवाकर गाली-गलौज शुरू की गई। इस दौरान गाड़ियों से झंडे हटाने की बात भी सामने आई।

ग्रामीणों के पहुंचने से पहले फरार हुए हमलावर

पीड़ितों ने आरोप लगाया कि गाड़ी पर सवार लोगों ने जब इस घटना का विरोध किया तो हमलावरों ने उनसे मारपीट भी की। शोर-शराबा सुनकर जब और लोग वहां पर पहुंचे तो हमलावर मौके से फरार हो गए। ग्राम प्रधान रूपसैन सैनी ने तत्काल इस घटना की जानकारी स्थानीय थाना पुलिस को दी। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर पड़ताल शुरू की। इसी बीच ग्राम प्रधान औऱ अन्य युवकों के द्वारा थाने पहुंचकर तहरीर दी गई और ठोस एक्शन की मांग की गई। इस घटना के बाद स्थानीय नेता और कार्यकर्ता भी थाने पर पहुंचे। घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर हंगामा करने वाले लोगों की तलाश की जा रही है। 

नो कर्फ्यू, नो दंगाः देखें यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के 5 सुपरहिट डायलॉग

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ में साधुओं की अब तक की सबसे धांसू एंट्री, किसी फिल्म में नहीं होगी ऐसी क्लिप
LIVE: जाटों के साथ इतना अन्याय क्यों, मोदीजी? - Delhi Election 2025 | Arvind Kejriwal
PM Modi: 'युद्ध में नहीं, बुद्ध में है भविष्य' #Shorts
महाकुंभ 2025 में पेशवाई का अलौकिक वीडियो, नागा साधुओं का जोरदार नृत्य
PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया