
Sp leader manish jagan arrested on Mahakumbh Statement: महाकुंभ को लेकर सोशल मीडिया पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में लखनऊ की सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने शुक्रवार देर रात समाजवादी व्यापार सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष जगन को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद उन्हें तत्काल एसीपी की कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेजने के आदेश मिले।
समाजवादी पार्टी (सपा) ने इस गिरफ्तारी पर तीखी प्रतिक्रिया दी। पार्टी ने अपने आधिकारिक एक्स (X) हैंडल से एक पोस्ट कर कहा कि लखनऊ पुलिस ने मनीष जगन को उनके आवास से जबरन हिरासत में लिया। सपा ने इसे लोकतंत्र पर हमला करार देते हुए विरोध दर्ज कराया। सपा ने लखनऊ के पुलिस आयुक्त और लखनऊ पुलिस को टैग करते हुए लिखा: “मनीष जगन हाई ब्लड प्रेशर के मरीज हैं और उनकी पत्नी गर्भवती हैं। यदि मनीष जगन या उनके परिवार को किसी भी तरह की हानि होती है, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी लखनऊ पुलिस की होगी।”
यह भी पढ़ें: काशी तमिल संगमम का साक्षी बनेगा Mahakumbh, 16 फरवरी से 24 फरवरी तक होगा आयोजन
बताया जा रहा है कि मनीष जगन ने महाकुंभ 2025 को लेकर सोशल मीडिया पर एक विवादित टिप्पणी की थी, जिसके बाद इस मामले में पुलिस ने एक्शन लिया। हालांकि, अभी तक उनके बयान या पोस्ट का विस्तृत विवरण सामने नहीं आया है। इस गिरफ्तारी के बाद यूपी की राजनीति में हलचल मच गई है। समाजवादी पार्टी इस मुद्दे को लेकर आक्रामक रुख अपना सकती है और लखनऊ पुलिस पर सवाल उठा रही है।
यह भी पढ़ें: Mahakumbh में अब जाना हुआ आसान, रेलवे ने की स्पेशल वंदे भारत ट्रेन की घोषणा, देखें क्या होगी टाइमिंग
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।