अयोध्या में श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से पहले मूर्ति का चयन हो गया है। कर्नाटक के अरुण योगीराज की मूर्ति चयनित हुई है और इसके बाद उनका परिवार काफी प्रसन्न है।
अयोध्या के श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मूर्ति का चयन हो चुका है। कर्नाटक के मशहूर अरुण योगीराज की मूर्ति चयनित हुई है। अरुण की मां ने कहा कि यह उनके लिए गर्व का पल है। हालांकि वह भी बेटे को यह मूर्ति बनाते हुए नहीं देख पाई। मां सरस्वती ने कहा कि बेटे ने वादा किया है कि वह मुझे आखिरी दिन ले जाएगा। इसके बाद उन्हें विश्वास है कि वह स्थापना के दिन जाएंगी।