यूपी की 2 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का हुआ ऐलान, जानिए कब होगा स्वार और छानबे पर मतदान

यूपी की दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। स्वार और छानबे विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 10 मई को मतदान होगा। इसी के साथ 13 मई को यहां मतगणना होगी।

Contributor Asianet | Published : Mar 29, 2023 8:13 AM IST

लखनऊ: यूपी की दो सीटों के लिए उपचुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। चुनाव आयुक्त की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रामपुर की स्वार टांडा विधानसभा सीट और मिर्जापुर की छानबे सीट के लिए चुनाव की तिथियों को लेकर जानकारी साझा की गई। बताया गया कि इन सीटों पर 10 मई को चुनाव होगा। इसी के साथ नतीजों का ऐलान 13 मई को किया जाएगा।

सदस्यता रद्द होने के बाद रिक्त हुई थी सीट

आपको बता दें कि बीते दिनों अब्दुल्ला आजम की विधानसभा सदस्यता को रद्द किया गया था। इसके बाद ही विधानसभा सचिवालय की ओर से इस सीट को रिक्त घोषित किया गया था। मुरादाबाद की अदालत ने अब्दुल्ला को 2 साल की सजा सुनाई थी जिसके बाद यह सीट रिक्त घोषित की गई। वहीं मिर्जापुर की छानबे सीट से विधायक राहुल कौल का निधन हो गया था। उसी के बाद यह सीट खाली हुई थी। गौरतलब है कि 15 साल पुराने मामले में अब्दुल्ला आजम को मुरादाबाद की अदालत ने दो साल की सजा सुनाई थी। जिसके बाद 13 फरवरी को उनकी सीट रिक्त होने का आदेश जारी किया गया था।

तारीखों के ऐलान के बाद चुनाव को लेकर शुरू हुई तैयारियां

चुनाव आयोग की ओर से उपचुनाव को लेकर किए गए ऐलान के बाद 13 अप्रैल से दोनों सीटों पर नामांकन शुरू होगा। इसके बाद 20 अप्रैल तक उम्मीदवार अपना नामांकन भर सकेंगे। नामांकन की अंतिम तिथि के बाद 21 अप्रैल को कागजात की जांच होगी और 24 अप्रैल तक नाम वापसी की जा सकेगी। उपचुनाव को लेकर ऐलान के बाद लोगों में उत्साह भी देखा जा रहा है। संभावित प्रत्याशियों की ओर से उपचुनाव को लेकर तैयारी भी शुरू कर दी गई है। नामांकन की तैयारियों के साथ ही क्षेत्र की जनता से भी जनसंपर्क उनके द्वारा किया जा रहा है और वोट अपील का दौर भी जारी है।

माफिया अतीक अहमद के राजनीतिक़ करियर पर भी लग गया ग्रहण, जानिए आखिर कैसे…

Share this article
click me!