यूपी के मिर्जापुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक शिक्षक के द्वारा छात्रा से छेड़छाड़ की जा रही है। वीडियो वायरल होने के बाद जांच जारी है।
मिर्जापुर में आईटीआई की छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आय़ा है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो कि होली के आसपास का बताया जा रहा है। वीडियो ट्वीट करने वाले शख्स ने लिखा कि राजकीय औद्योगिक संस्थान आईटीआई कालेज का यह वीडियो जहां एक शिक्षक के द्वारा छात्रा से जबरदस्ती की जा रही है।
वीडियो वायरल होने के बाद मामले में पुलिस भी हरकत में आई है और जांच का आदेश दिया गया है। मिर्जापुर पुलिस के द्वारा वीडियो का संज्ञान लेते हुए प्रभारी निरीक्षक कटरा को जांच व आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है।