थारू जनजाति की बेटियों को मिली बड़ी सफलता, सीएम योगी ने बांटे नियुक्ति पत्र

Published : Aug 27, 2025, 06:26 PM IST
up mafia free development gorakhpur cm yogi

सार

CM Yogi Appointment Letters: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2,425 मुख्य सेविकाओं व 13 फार्मासिस्टों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। थारू जनजाति व सुदूर क्षेत्रों की बेटियों का चयन निष्पक्ष भर्ती प्रक्रिया का उदाहरण है, जिससे युवाओं में उम्मीद जगी।

Tharu Tribe Recruitment: कभी जिन इलाकों तक सरकारी योजनाओं की रोशनी भी नहीं पहुंचती थी, आज वहां की बेटियां सरकारी नौकरियों तक पहुंच रही हैं। उत्तर प्रदेश में बुधवार को इसका अनोखा उदाहरण देखने को मिला, जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोक भवन सभागार में 2,425 मुख्य सेविकाओं और 13 फार्मासिस्टों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस अवसर पर सीएम ने कहा कि “थारू जनजाति और सुदूर क्षेत्रों की बेटियों का चयन इस बात का प्रमाण है कि अब प्रतिभा को अवसर मिल रहा है और प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष है।”

“प्रतिभा हर जगह है, बस अवसर चाहिए” सीएम योगी

महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि आजमगढ़, अमरोहा, शामली, लखनऊ, कानपुर, आगरा, गोरखपुर, वाराणसी और प्रयागराज जैसे जिलों से आए युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। वहीं, लखीमपुर खीरी और दुधवा नेशनल पार्क के जंगलों से थारू जनजाति की दो बेटियों का चयन पारदर्शी प्रक्रिया का जीता-जागता उदाहरण है।

सीएम योगी ने कहा कि यह चयन साबित करता है कि मेहनत और प्रतिभा की कोई सीमा नहीं होती। अब वे क्षेत्र भी आगे बढ़ रहे हैं जिन्हें पहले “पिछड़ा” माना जाता था।

यह भी पढ़ें: शाहजहांपुर न्यूजः मासूम के साथ पति-पत्नी ने किया सुसाइड, 33 पन्नों में लिखी मौत की एक-एक वजह

युवाओं में उम्मीद जगा रही है निष्पक्ष भर्ती

मुख्यमंत्री ने कहा कि जब सोनभद्र, बिजनौर, ललितपुर या जालौन जैसे इलाकों की बेटियां चयनित होती हैं, तो यह स्पष्ट संदेश है कि भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी रही है। उन्होंने कहा कि मिशन रोजगार सिर्फ नियुक्तियां नहीं दे रहा, बल्कि सुदूर इलाकों के युवाओं में नया विश्वास और उम्मीद जगाने का कार्य कर रहा है।

लाभार्थियों ने साझा किए अनुभव

लखीमपुर खीरी की थारू समुदाय से आने वाली नंदू राना, जो मुख्य सेविका के पद पर चयनित हुई हैं, ने कहा – “मैं दुधवा नेशनल पार्क के जंगलों से हूं। वहां न तो शिक्षा की पर्याप्त सुविधाएं हैं और न ही संसाधन। लेकिन सीएम योगी की पारदर्शी प्रक्रिया ने हमें भी अवसर दिया। आज मैं अपने सपनों को पूरा करने की राह पर हूं।”

यह भी पढ़ें: 'यूपी को बनाया परिवार के लूट का अड्डा' ऐसा क्या बोल गए CM Yogi जो गूंज उठी तालियां

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

4 साल इंतजार के बाद पैदा हुए बच्चे की 23वें दिन नींद में मौत, पैरेंट्स को अलर्ट करने वाली खबर!
ये हैं भदोही की रेखा : कभी सिलाई करती थीं, अब बना रहीं डिटर्जेंट पाउडर