
यूपी के महाराजगंज में बस की दुर्घटना सामने आई। यहां 3 बसों में टक्कर हो गई। घटना के बाद घायलों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया। इस बीच कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
यूपी के महाराजगंज में बड़ा हादसा सामने आया। यह हादसा भिटौली बाजार के पास बड़ा सड़क हादसा हो गया। अगया पुल के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 730 पर 3 बसों में भिड़ंत हुई। टक्कर के बाद 40 से अधिक यात्री घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गोरखपुर से महाराजगंज आ रही राप्तीनगर डिपो की बस और महाराजगंज से गोरखपुर जा रही डिपो की 2 बसों में भिड़त हुई। बताया जा रहा है कि इन बसों में भिड़ंत ओवरटेक के चक्कर में हुई। यात्रियों की चीख पुकार के बाद लोगों ने मौके पर जाकर घायलों को निकाला और पुलिस को भी सूचना दी। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।