Video: बिजनौर में बाल-बाल बची किसान एक्सप्रेस, इंजन से अलग हुई बोगियां

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में किसान एक्सप्रेस ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई। घटना के समय ट्रेन में सवार ज्यादातर यात्री सो रहे थे। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी भी यात्री को चोट नहीं आई।

sourav kumar | Published : Aug 25, 2024 7:26 AM IST

किसान एक्सप्रेस ट्रेन हादसा। यूपी के बिजनौर में 25 अगस्त की सुबह 4 बजे बड़ा रेल हादसा होने से बाल-बाल बच गया। बता दें कि रविवार को किसान एक्सप्रेस (13307) दो हिस्सों में बंट गई। इसके चलते ट्रेन की 13 कोच 4 किलोमीटर आगे चले गए और बाकी के 8 डिब्बे पीछे ही छूट गए। ये हादसा मुरादाबाद के आगे स्योहारा और धामपुर रेलवे स्टेशन के बीच घटा, जब ट्रेन झारखंड के धनबाद से फिरोजपुर की तरफ जा रही थी।

रिपोर्ट के मुताबिक  S3 और S4 कोच को जोड़ने वाली कपलिंग अचानक टूट गई, जिसके वजह से ट्रेन दो हिस्सों में बट गई। हालांकि, गनीमत ये रही कि इस हादसे में किसी भी पैसेंजर को चोट नहीं आई। लेकिन घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इसके बाद आनन-फानन में रेलवे के अधिकारियों  को सूचित किया गया। रेलवे की टीम मौके पर पहुंची और 3 घंटे बाद ट्रैक को बहाल किया गया।

Latest Videos

 

 

बिजनौर रेल हादसे पर अधिकारियों के बयान

मामले पर SSP धर्म सिंह मार्छाल ने बताया-"टेक्निकल फाल्ट की वजह से ट्रेन की कुछ बोगियां इंजन और कोच से अलग हो गई। हादसे के समय ट्रेन की स्पीड 80 से 90 किलोमीटर के आस-पास थी। वहीं मुरादाबाद रेल डिवीजन के सीनियर DCM आदित्य गुप्ता ने बताया-"कपलर की जांच की, जिसमें पता लगाने की कोशिश की जाएगी की किसी मटेरियल डिफेक्ट की वजह से टूट गया या फिर इसकी पीछे कोई और वजह रही।"

ट्रेन पर मौजूद लोगों ने किया हंगामा

रिपोर्ट के मुताबिक घटना के वक्त ज्यादातर लोग सो रहे थे। पैसेंजर ने हादसे के बाद हंगामा करना शुरू कर दिया। ट्रेन पर बहुत सारे स्टूडेंट भी थे, जो यूपी के अलग-अलग हिस्सों में पुलिस भर्ती परीक्षा देकर वापस लौट रहे थे या जा रहे थे। हालांकि, स्थिति को किसी तरह संभाल लिया और वैन और बसों की मदद से अभ्यर्थियों को भेजा गया।

ये भी पढ़ें: UP पुलिस भर्ती: 60 हजार पदों के लिए 48 लाख आवेदन, क्या आपको नौकरी मिलेगी?

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार