यूपी के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया। इस वीडियो में वह एक बाइक सवार को बच्चों की कसम खिलाकर कहते हैं कि वह कभी भी बिना हेलमेट के सफर नहीं करेगा।
लखनऊ: परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के द्वारा एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया गया। इस वीडियो में एक युवक बाइक पर चल रहा है। परिवहन मंत्री के द्वारा बाइक सवार को रोककर उसे जीवनभर की सीख दी।
परिवहन मंत्री दयाशंकर ने बाइक देखकर उस पर सवार चालक को रोका। बाइक पर 5 लोग सवार थे। परिवहन मंत्री ने उससे कहा कि रोज एक्सीडेंट हो रहे हैं और आप इस तरह बच्चों को लेकर सफर कर रहे हैं। इस बीच बच्चों की मां से सवाल किया कि आप बच्चों से प्यार करती हैं आप या नहीं? इस बीच चालक से कहा गया कि वह हमेशा बाइक पर हेलमेट पहनकर ही सफर करेगा। आपको बता दें कि बाइक पर 5 लोग सवार होकर सफर कर रहे थे। मंत्री ने कहा कि हेलमेट नहीं पहना है, इतने सारे बच्चे हैं और थोड़ा सा संतुलन बिगड़ा तो क्या होगा। इसके बाद चालक के द्वारा एक और मौके की मांग की गई। चालक ने कहा कि वह आगे से ऐसा नहीं करेगा।