साउथ कोरिया से मेरठ आई दो युवतियों पर लगा धर्म परिवर्तन का आरोप, CCSU में हुए हंगामे का वीडियो वायरल

Published : Jan 22, 2023, 01:55 PM IST
meerut .ccsu

सार

मेरठ घूमने आई साऊथ कोरिया की युवतियों के साथ अभद्रता का मामला सामने आया। युवतियों पर धर्म परिवर्तन का आरोप लगाकर हंगामा किया गया। इस मामले का वीडियो भी वायरल हो रहा है।

मेरठ: भारत घूमने आईं कोरियाई युवती जब मेरठ के चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी पहुंची तो उन पर छात्रों ने धर्म परिवर्तन का आरोप लगाया। छात्रों ने विदेशी युवतियों के सामने जमकर नारेबाजी भी की। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों युवतियों को पूछताछ के लिए थाने लेकर पहुंची। यहां से पूछताछ के बाद उन्हें दिल्ली भेज दिया गया।

घूमने के लिए मेरठ आई थीं युवतियां

आपको बता दें कि चौधरी चरण सिंह पश्चिमी यूपी की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी है। यह युवतियां साउथ कोरिया से घूमने लिए आईं थीं। इसके बाद कैंपस में विदेशी युवतियों को देख जमकर नारेबाजी की। उन्होंने जय श्री राम के नारे लगाकर युवतियों को भगा दिया। युवकों की इस हरकत से विदेशी युवतियां परेशान हो गईं। युवतियां जब सीसीएसयू कैंपस में घूम रही थीं तो कैंपस में उनके पास छात्र-छात्राएं आ पहुंची। इस बीच बातचीत में युवतियों ने उन्हें अपने ईसाई धर्म के बारे में बताया। कुछ छात्रों ने यहां उनसे अन्य चीजों को लेकर भी बातचीत की। युवतियां जब ईसाई धर्म और यीशू के बारे में बताने लगी तो लोगों ने वीडियो बना लिया और उन पर धर्म परिवर्तन का आरोप लगाया। इस घटना को लेकर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं।

पुलिस ने आरोपों को बताया निराधार

इस मामले को लेकर विदेशी युवतियों ने बताया कि वह भारत में रहकर हिंदी सीख रही हैं। वो दिल्ली के किसी कॉलेज में पढ़ाई कर रही है। वह कोरिया जाकर वहां की जनता को हिंदी पढ़ाना चाहती हैं। मेरठ में वह अपनी सहेली से मिलने आई थीं और इसी बीच वह यूनिवर्सिटी आ पहुंची। मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि छात्र बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं। किसी भी छात्र के द्वारा इस मामले में कोई भी शिकायत पत्र भी नहीं दिया गया है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस युवतियों से बदसलूकी करने वालों की तलाश में जुटी हुई है।

बाराबंकी: तहसीलदार पर गंभीर आरोप लगाकर कानूनगो के मुंशी ने खुद को लगाई आग, वीडियो आया सामने

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ