बाराबंकी: तहसीलदार पर गंभीर आरोप लगाकर कानूनगो के मुंशी ने खुद को लगाई आग, वीडियो आया सामने

बाराबंकी जनपद की हैदरगढ़ तहसील से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां कानूनगो के मुंशी ने खुद को आग के हवाले कर लिया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Share this Video

बाराबंकी जिले में कानूनगो के निजी मुंशी के द्वारा खुद को आग लगाने का मामला सामने आया है। मुंशी के आग की लपटों में घिरे होने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि मौके पर मौजूद लोग किस तरह से मुंशी को बचाने का प्रयास कर रहे हैं। 

यह घटना तहसील हैदरगढ़ की है। यहां मुंशी सुरजीत सिंह उर्फ लाल डींगा सिंह ने खुद को आग लगा दी। इस घटना के दौरान वहां सीडीओ एकता सिंह भी मौजूद थी। मुंशी ने आरोप लगाया कि तहसीलदार शशि कुमार त्रिपाठी ने उसे अपने ऑफिस में बुलाकर गालियां दी और जान से मारने की धमकी भी दी। तहसीलदार ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रामदेव सिंह के द्वारा शिकायत किए जाने से नाराज थे। 

Related Video