2000 के नोट को लेकर लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यूपी में कई पेट्रोल पंप पर इसको लेकर नोटिस लगाया गया है। वहीं जालौन में तो एक गाड़ी से पेट्रोल वापस निकाल लिया गया।
जालौन: 2000 का नोट इन दिनों लोगों के लिए परेशानी का कारण बनता जा रहा है। सरकारी की ओर से भले ही तमाम तरह के दावे किए जा रहे हों लेकिन ज्यादातर लोग नोट को लेने से परहेज कर रहे हैं। इसको लेकर कई फोटोज और वीडियोज भी वायरल हो रहे हैं।
कई जगहों पर पेट्रोल पंप पर इसको लेकर नोटिस भी चस्पा कर दिया गया है। इस नोटिस पर लिखा है कि 2000 का नोट यहां पर नहीं लिया जा रहा है। वहीं यूपी के जालौन का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पेट्रोलपंपकर्मी 2000 रुपए का नोट देने पर गाड़ी की टंकी से पेट्रोल वापस निकलता हुआ नजर आ रहा है।