उमेश पाल हत्याकांड: अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता समेत इन 8 के खिलाफ 13.75 लाख का इनाम

प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड मामले में अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता समेत 8 लोगों के खिलाफ इनाम का ऐलान किया जा चुका है। मामले में पुलिस लगातार फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड मामले में शाइस्ता परवीन पर 25 हजार के इनाम का ऐलान किया गया है। उमेश पाल और दो गनर की हत्या मामले में अभी तक आठ प्रमुख लोगों पर 13.75 लाख रुपए के इनाम का ऐलान पुलिस टीम की ओर से किया गया है।

एनकाउंटर में ढेर किए गए अरबाज और उस्मान

Latest Videos

आपको बता दें कि पुलिस की ओर से उमेश पाल हत्याकांड के मामले में एमजी मार्ग निवासी अरमान, चकिया निवासी असद अहमद (अतीक अहमद का पुत्र), महदौरी के गुलाम, शिवकुटी के गुड्डू मुस्लिम समेत 5 संदिग्ध व शूटरों पर ढाई-ढाई लाख रुपये के नकद इनाम की घोषणा की है। वहीं शाइस्ता परवीन पर 25 हजार रुपए के इनाम का ऐलान किया गया है। जबकि विजय चौधरी उर्फ उस्मान, अरबाज खान पर 50-50 हजार रुपए इनाम का ऐलान किया गया है। आपको बता दें कि कौशांबी निवासी अरबाज और कौंधियारा निवासी विजय चौधरी उर्फ उस्मान को पुलिस अलग-अलग एनकाउंटर में ढेर कर चुकी है। वहीं मामले में आरोपी अतीक अहमद और उसका भाई अशरफ जिनका जिक्र भी एफआईआर में है वह पहले ही यूपी की साबरमती और बलिया जेल में बंद हैं।

डीजीपी ने बढ़ाई थी 5 शूटरों की इनाम की राशि

पुलिस का कहना है कि यह सभी पूर्व विधायक राजू पाल हत्याकांड मामले में गवाह उमेश पाल और उनके दो गनर की सरेआम हत्या में संलिप्त हैं। आपको बता दें कि प्रयागराज पुलिस ने अरमान, असद, गुलाम, गुड्डू मुस्लिम, साबिर, उस्मान और अरबाज समेत 7 लोगों के खिलाफ 50 हजार के इनाम की घोषणा घटना के बाद की थी। हालांकि डीजीपी के द्वारा मामले में 5 मार्च को शूटरों पर इनाम की राशि को बढ़ाकर ढाई लाख रुपए कर दिया गया था। वहीं बाद में प्रयागराज पुलिस ने शाइस्ता परवीन पर भी 25 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की थी।

क्या था उमेश पाल हत्याकांड

प्रयागराज में सरेआम उमेश पाल की हत्या अतीक अहमद के गुर्गों के द्वारा की गई थी। इस दौरान उमेश की सुरक्षा में तैनात 2 गनर भी हमलावरों की गोली और बमबाजी का शिकार हो गए थे। इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई थी। इस घटना के बाद से पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश कर रही है।

कौन है IPS आरती सिंह, जिनपर लगा रेंट ना देने का आरोप, IPS पति का भी वीडियो वायरल

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh Last Rites: कब और कहां होगा होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार? क्या है प्रोटोकॉल
LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi
Manmohan Singh Death News: जुड़े हाथ, भावुक चेहरा... मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन को पहुंचे PM Modi
सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी ने किए मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, दी श्रद्धांजलि
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।