सार
आईपीएस अनिरुद्ध सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। उन पर घूस मांगने का आरोप लगा है। वहीं इस बीच आईपीएस अनिरुद्ध सिंह की पत्नी आईपीएस आरती सिंह पर मकान का किराया न देने का आरोप लगा है।
वाराणसी: मकान मालिक का किराया न देने के मामले में आईपीएस आरती सिंह के खिलाफ पुलिस मुख्यालय ने जांच बैठा दी है। आरती सिंह इस समय वाराणसी कमिश्नरेट की डीसीपी वरुणा जोन के तौर पर तैनात हैं। उनके पति आईपीएस अनिरुद्ध सिंह का एक वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें वह 20 लाख की रिश्वत मांग रहे हैं।
मकान का किराया न देने का लगा आरोप
पति का कथित रिश्वत मांगने का वीडियो वायरल होने के बाद आईपीएस आरती सिंह भी सुर्खियों में आ गई हैं। आरती सिंह पर आरोप है कि उन्होंने मकान मालिक बिंदु पांडेय को किराया नहीं दिया। उन्होंने डीजीपी को भेजी गई चिट्ठी में लिखा कि आईपीएस आरती सिंह उनका किराया नहीं दे रही हैं और न ही फ्लैट खाली कर रही हैं। मामले में डीजीपी दफ्तर की ओर से जांच बैठाई गई है।
परीक्षा की तैयारी के दौरान हुई थी अनिरुद्ध-आरती की मुलाकात
आपको बता दें कि आईपीएस आरती सिंह एमपी के छोटे से शहर सिंगरौली की रहने वाली हैं। सिविल सर्विसेज के जज्बे ने ही आरती सिंह को दिल्ली पहुंचाया। कई सालों के प्रयास के बाद 2016 में उन्हें सिविल सेवा परीक्षा में आरती सिंह को 118वीं रैंक हासिल हुई। आरती जब सिविल सेवा की परीक्षा की तैयारी कर रही थी उसी बीच उनकी मुलाकात अनिरुद्ध सिंह से हुई। दोनों ने यूपीपीसीएस की परीक्षा पास कर नौकरी हासिल कर ली।
2016 में आरती और 2017 में अनिरुद्ध को मिली सफलता
2015 में आरती-अनिरुद्ध की शादी के बाद 2016 में दोनों ने ही सिविल परीक्षा दी। यहां 118वीं रैंक मिलने के बदा उन्होंने वर्दी पहनने का फैसला किया। इस बीच आरती आईपीएस बन गई और अनिरुद्ध को आर्म्ड फोर्स मिला। हालांकि अनिरुद्ध ने हिम्मत नहीं हारी और 2017 की परीक्षा में वह हिंदी माध्यम से टॉपर बनने के साथ 146वीं रैंक हासिल की। हालांकि अनिरुद्ध ने इस बीच आगे की तैयारी भी जारी रखी। आपको बता दें कि आरती सिंह ने अपनी शुरुआती शिक्षा एनटीपीसी शक्तिनगर के विवेकानंद विद्यालय से की। इसके बाद उन्होंने डीएवी स्कूल एनसीएल दुद्धीचुआ से इंटर किया और जबलपुर से बीबीए औऱ इंदौर से एमबीए की। 2017 बैच के आईपीएस अफसर अरती सिंह की एक बेटी भी है। वह मथुरा में सहायक पुलिस अधीक्षक और वाराणसी में सहायक पुलिस अधीक्षक(परिवीक्षाधीन) रह चुकी है।