उमेश पाल हत्याकांड: माफिया अतीक अहमद की बहन आयशा और भांजियों को भी किया गया वांछित, जानिए क्या है कारण

उमेश पाल हत्याकांड को लेकर पुलिस की टीम लगातार तलाश में जुटी हुई है। इस बीच माफिया अतीक अहमद की बहन और भांजियों को भी वांछित किया गया है। इस मामले में अभी तक शूटर्स का पता नहीं चल सका है।

प्रयागराज: उमेश पाल की हत्या मामले में पुलिस आरोपियों की तलाश जारी है। इस बीच माफिया अतीक की बहन आयसा नूरी और उसकी दो बेटियों को भी पुलिस ने वांछित कर दिया है। अब आयशा और उसकी दो बेटियों पर पुलिस का शिकंजा कसता नजर आ रहा है। माफिया अतीक अहमद की बहन और उसकी दो भांजियों की तलाश में पुलिस कई जगहों पर दबिश दे रही है। इन तीनों पर शूटरों को संरक्षण देने का आरोप लगा है।

शूटर्स को घऱ में छिपाने की लगा है आरोप

Latest Videos

गौरतलब है कि एखलाक की पत्नी आयशा नूरी ने लखनऊ, प्रयागराज से लेकर बरेली तक की मदद करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी थी। आरोप है कि शूटरों को कार भी एखलाक के परिवार ने मुहैया करवाई थी। जांच में पुलिस को यह भी पता लगा है कि आयशा ने ही असद को गुड्डू के लिए दिल्ली में फ्लैट दिलवाया था। ज्ञात हो कि शूटरों के एखलाक के घर पर ठहरने को लेकर सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। जिसके बाद जांच पड़ताल के बाद एखलाक को गिरफ्तार किया था। जांच के दौरान पुलिस को कई चीजों का भी खुलासा हुआ। इस मामले में पड़ताल के दौरान सामने आया कि आयशा नूरी और उसकी दो बेटियों की भी इस मामले में भूमिका सामने आई है। इसी के चलते आयशा और उसकी दोनों बेटियों को मुकदमें वांछित कर दिया है।

हत्यारों की गिरफ्तारी न होने पर उठ रहे कई सवाल

आपको बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। इस बीच शूटरों और अन्य वांछित लोगों के खिलाफ इनाम की राशि में भी बढ़ोत्तरी की गई है। हालांकि अभी तक शूटर्स का कोई पता नहीं चल सका है। शूटर्स की तलाश में यूपी एसटीएफ की टीम भी लगी हुई है। हालांकि कोई ठोस जानकारी हाथ नहीं लगी है। जिसके बाद पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

दिल्ली फैमिली कोर्ट में दाखिल हुई अर्जी, जानिए क्यों राजा भैया पत्नी भानवी को देंगे तलाक?

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
LIVE🔴: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा मुख्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस