दिल्ली फैमिली कोर्ट में दाखिल हुई अर्जी, जानिए क्यों राजा भैया पत्नी भानवी को दे सकते हैं तलाक?

Published : Apr 09, 2023, 02:34 PM IST
raja bhaiya bhanvi

सार

जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के अध्यक्ष और कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी के बीच सब कुछ ठीक न होने का दावा किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि राजा भैया ने पत्नी से तलाक के लिए अर्जी दाखिल की है।

लखनऊ: जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के अध्यक्ष एवं कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी कुमारी के बीच तलाक को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई है। रिपोर्टस के अनुसार इस तलाक को लेकर दिल्ली के साकेत पारिवारिक न्यायालय में अर्जी भी दी गई है। बताया जा रहा है कि अर्जी तकरीबन दो साल पहले दी गई थी।

चर्चाओं का बाजार गर्म, कोर्ट में दाखिल हुई अर्जी

गौरतलब है कि हाल ही में राजा भैया के करीबी अक्षय प्रताप सिंह के खिलाफ भानवी कुमारी के द्वारा धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज करवाई गई थी। उस दौरान दोनों के बीच खुलेआम अनबन होने की बात सामने आई थी। जिसके बाद अब राजा भैया के तलाक के अर्जी को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं। कहा जा रहा है कि राजा भैया की ओर से कोर्ट में यह अर्जी दाखिल की गई है और पत्नी भानवी पर कई आरोप भी लगाए गए हैं।

कई तरह के लगाए गए आरोप

आपको बता दें कि राजा भैया और भानवी का विवाह तकरीबन 27 साल पहले हुआ था। उनके दो बेटियां और दो जुड़वां बेटे भी हैं। हालांकि इस बीच दोनों के तलाक को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं। रिपोर्टस में बताया जा रहा है कि राजा भैया ने पत्नी के खिलाफ परिजनों को अपमानित करने और बच्ची की परवरिश में उदासीनता बरतने का आरोप लगाया है। कुछ रिपोर्टस में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि तकरीबन चार से दोनों के बीच रिश्तों में सब कुछ ठीक नहीं है। घर में छोटी-छोटी बात को लेकर विवाद होता है और अब स्थिति यहां तक आ गई है कि दोनों ने अलग होने का फैसला लिया है। इसी अलगाव को कानूनी जामा पहनाने के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल की गई है। संकेत यह भी दिए जा रहे हैं कि भानवी भी तलाक के लिए तैयार है। हालांकि इस मामले में सोमवार को दिल्ली के साकते कोर्ट में सुनवाई होगी।

दर्दनाक हादसा: एक साथ जलीं 4 चिताएं और 2 मासूमों के शव किए गए दफन, जानिए लोग किसे दे रहे घटना के लिए दोष

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ