उमेश पाल हत्याकांड मामले में पुलिस ने आरोपी विजय चौधरी उर्फ उस्मान को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। हालांकि इस एनकाउंटर को लेकर विजय की पत्नी ने कई सवाल खड़े किए हैं।
प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड के बाद पुलिस ने आरोपी विजय चौधरी उर्फ उस्मान को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। हालांकि इस एनकाउंटर के बाद विजय की पत्नी ने कई सवाल खड़े किए हैं। विजय चौधरी उर्फ उस्मान की पत्नी ने कहा कि घटना वाले दिन उसका पति घर पर ही था। उसके बाद वह बड़े भाई के केस के सिलसिले में 26 फरवरी को सतना गया हुआ था। वापस वह घर भी आया और उसके बाद से गायब था। पुलिस ने जानबूझकर उसका एनकाउंटर किया है।
'मेरा भी एनकाउंटर करवाए सरकार'
विजय चौधरी की पत्नी ने कहा कि हम लोग अतीक अहमद को जानते तक नहीं है। हम लोग हिंदू हैं और हमें पहले से ही पता था पति का एनकाउंटर कर दिया जाएगा। मेरे पति गाड़ी चलाते थे। 24 तारीख को घटना के दिन विजय चौधरी घर पर ही था। सुबह जेल में बंद बड़े भाई के केस को लेकर वह सतना गया था। यह जो भी एनकाउंटर हुआ है वह जानकर किया गया है। वहीं निजी चैनल से बातचीत में विजय की पत्नी ने कहा कि, 'जैसे मेरे पति का एनकाउंटर हुआ है वैसे मेरा भी एनकाउंटर किया जाए। योगिया ई सब करवा रहा है। अपराधी उसने बैठाए हैं, अपराधी उसके पास हैं। लेकिन नाम यूपी वालों का आ रहा है। अब हमारा भी एनकाउंटर कर दिया जाए।'
'माफिया ने ही करवाया था विजय का धर्म परिवर्तन'
आपको बता दें कि यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर की ओर से बताया गया था कि उमेश पाल हत्याकांड में विजय चौधरी उर्फ उस्मान के द्वारा भी गोली चलाई गई थी। उनका कहना था कि माफिया अतीक अहमद ने ही विजय चौधरी का धर्म परिवर्तन करवाकर उसे उस्मान बनाया था। उस्मान ने जघन्य हत्याकांड में भाग लेकर इस परिवर्तन का हक भी अदा दिया। उन्होंने बताया कि इस पूरे ऑपरेशन को लेकर दिन प्रतिदिन पुलिस महानिदेशक को मॉनीटर किया जाता था। सभी बेस्ट टीमों को इन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगाया गया था। मुठभेड़ के दौरान भी उस्मान ने पुलिसकर्मियों पर गोली चलाई इसी बीच उसे ढेर किया गया।
उमेश पाल हत्याकांड: जानिए कैसे विजय चौधरी से उस्मान बना था शूटर, एडीजी ने माफिया की ओर किया इशारा