उमेश पाल हत्याकांड: नहीं लग पा रहा फरार शूटर्स का पता, तकनीकि से लैस होने के बावजूद अब तक खाली हाथ पुलिस

उमेश पाल हत्याकांड में फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीम लगातार दबिश दे रही है। अत्याधुनिक तकनीकि से लैस होने के बावजूद पुलिस अभी भी खाली हाथ है।

प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड मामले में माफिया अतीक अहमद के फरार बेटे असद की तलाश में पुलिस और एसटीएफ लगातार लगी हुई है। पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी की लेकिन कोई भी पुख्ता सबूत हाथ नहीं लगा। जिन जगहों पर भी असद और बाकी शूटरों ने शरण ली थी वहां पुलिस के पहुंचने से पहले ही वह फरार हो गए। इस बीच पुलिस ने गुड्डू मुस्लिम को शरण देने के आरोपी में अतीक के बहनोई डॉ. अखलाक को भी गिरफ्तार किया है।

एक माह से अधिक समय गुजरने के बाद भी दर्जनों टीमे खाली हाथ

Latest Videos

दावा किया जा रहा है कि किसी कारोबारी की मदद से असद नेपाल में छिपा है। शूटआउट के बाद उसने मेरठ में अपने करीबी रिश्तेदार के घर पर शरण ली थी। हालांकि बाद में वह हरियाणा की ओर चला गया। हालांकि इन दावों में कितनी सच्चाई है इसको लेकर किसी के पास कोई भी जवाब नहीं है। आपको बता दें कि प्रयागराज की सुलेम सराय जीटी रोड पर फरवरी में उमेश और उनके दोनों गनर की हुई हत्या के मामले में असद, गुड्डू मुस्लिम, गुलाम, साबिर, अरमान की तलाश में पुलिस लगी हुई है। एक माह से अधिक समय गुजरने के बाद भी पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच सकी है। दर्जनों टीमों के लगे होने के बाद भी कोई सफलता हाथ लगती दिखाई नहीं पड़ती है।

तकनीकि से मजबूत होने के बाद नहीं लग पा रहा पता

ज्ञात हो कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद ही पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए तत्काल कई टीमों का गठन किया था। तकनीकि रुप से मजबूत होने के बावजूद एसटीएफ को इन आरोपियों के बारे में कोई भी पता नहीं लग पाया है। पहले जहां आशंका जताई जा रही थी कि असद मेरठ के बाद दिल्ली से होकर हरियाणा की ओर गया है, वहीं अब कहा जा रहा है कि वह नेपाल में छिपा हुई है। इस बीच कुछ रिपोर्टस में दावे यह भी किए जा रहे हैं कि असद किसी सफेदपोश की मदद से इतने लंबे समय तक फरारी काट रहा है।

उमेश पाल हत्याकांड: माफिया अतीक के बहनोई डॉ. अखलाक को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेजा गया

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market