यूपी के उन्नाव में प्रेमी प्रेमिका की बांधकर पिटाई किए जाने का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस पड़ताल में जुटी हुई है। इस बीच घायल प्रेमी-प्रेमिका का इलाज जारी है।
यूपी के उन्नाव जनपद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां प्रेमी-प्रेमिका को कपड़े बांधकर उनकी पिटाई की गई। मामले का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया है और पड़ताल जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना थाना बारासगवर के मल्हुवा से सामने आई। यहां प्रेमी-प्रेमिका को खौफनाक सजा जी गई। ग्रामीणों ने उन्हें बांधकर जमकर पिटाई की। मामले में प्रेमी रहम की भीख मांगता रहा लेकिन किसी का भी दिल नहीं पसीजा। फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।