'गुरुजी मेरे पास होने से पहले ये लीजिए मिठाई के पैसे' यूपी बोर्ड की पुस्तिकाओं में मिल रहे 100 और 500 के नोट

यूपी बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच लगातार जारी है। इस बीच उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के दौरान उसमें से 100 से लेकर 2000 रुपए तक के नोट बरामद हो रहे हैं। विद्यार्थियों के द्वारा पास करने की भावुक अपील भी की जा रही है।

Contributor Asianet | Published : Mar 26, 2023 7:31 AM IST

वाराणसी: यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन जारी है। हालांकि उत्तर पुस्तिकाओं में मिल रहे पैसों और लिखी बातों से शिक्षक भी हैरान हैं। अलग-अलग जगहों पर उत्तर पुस्तिकाओं में लिखी हास्यास्प्रद बातों से गुरूजी की हंसी रुकने का नाम नहीं ले रही है।

गुरुजी को दिए जा रहे मिठाई के पैसे

बताया जा रहा है कि उत्तर पुस्तिकाओं में 100 से लेकर 500 और 2000 के नोट भी मिल रहे हैं। कठिन विषयों की उत्तर पुस्तिकाओं में ज्यादा धनराशि मिल रही है। छात्रों के द्वारा लिखा जा रहा है कि गुरुजी बस भविष्य मत खराब करिएगा। ज्ञात हो कि वाराणसी जनपद में मूल्यांकन के चार केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर 7 दिनों में मूल्यांकन के दौरान 15 हजार से अधिक की धनराशि मिल चुकी है। आपको बता दें कि इंटरमीडिएट के छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं को जांचने के दौरान उसमें नोट मिलने की बात सामने आई। नोट मिलने पर कुछ परीक्षक चौंक गए तो कुछ की हंसी छूट गई। छात्र-छात्राओं ने उत्तर पुस्तिका में नोट रखकर गुरुजी से पैसों से मिठाई खरीदने की बातें लिखीं।

'उत्तर पुस्तिका के पेज खाली, भावुक अपील से मांगे जा रहे नंबर'

गौरतलब है कि शनिवार को 1632 परीक्षों के द्वारा 49457 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया। इस बीच कई बार ऐसी स्थिति देखने को मिली जब उत्तर पुस्तिकाओं से नोट बरामद हुए। वहीं नोट के साथ कापियों में लिखी छात्र-छात्राओं की भावात्मक अपील भी लोगों के बीच चर्चा का केंद्र रही। शिक्षक समय-समय पर कापियों में सामने आ रही भावात्मक अपीलों को पढ़कर आनंदित होते रहें। बताया गया कि प्रत्येक वर्ष ऐसी ही स्थितियां यहां पर देखने को मिलती हैं। जब विद्यार्थी उत्तर पुस्तिकाओं में सवाल का जवाब न देकर पैसे और भावात्मक अपील के जरिए पास करने की गुहार लगाते हैं। शिक्षक बताते हैं कि कई बार तो विद्यार्थी यहां तक लिख देते हैं कि गुरूजी आप मेरे पास होने से पहले ही इन पैसों से मिठाई खरीदकर खा लीजिए। यह सब सिर्फ अधिक नंबरों के लालच और पास होने के लिए किया जाता है।

माफिया अतीक अहमद को सड़क के रास्ते यूपी लाने की तैयारी, साबरमती जेल पहुंची प्रयागराज पुलिस

Share this article
click me!