UP Board Result आया और CM योगी आदित्यनाथ ने कर दिया बड़ा ऐलान

Published : Apr 25, 2025, 01:51 PM ISTUpdated : Apr 25, 2025, 01:52 PM IST
CM-Yogi-Adityanath-slams-past-governments-and-opposition-during-media-event

सार

CM Yogi Adityanath message after board result: यूपी बोर्ड के नतीजों के बाद सीएम योगी ने टॉपर्स के लिए सरकारी सम्मान का ऐलान किया है। साथ ही असफल छात्रों को भी निराश न होने का संदेश दिया है।

UP Board Results 2025 : पढ़ाई की हर छोटी-बड़ी मेहनत का परिणाम जब सम्मान में बदले, तो छात्र जीवन की सबसे बड़ी प्रेरणा मिलती है। यूपी बोर्ड 2025 के 10वीं और 12वीं के नतीजे शुक्रवार को घोषित हुए, और इसके तुरंत बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण संदेश जारी किया।

मुख्यमंत्री ने सिर्फ मेधावी छात्रों को बधाई ही नहीं दी, बल्कि उनके लिए सरकारी सम्मान की भी घोषणा की है। साथ ही उन्होंने परीक्षा में असफल हुए छात्रों को भी निराश न होने की सलाह देते हुए विशेष संदेश दिया है।

योगी आदित्यनाथ का ऐलान: टॉपर्स का किया जाएगा सार्वजनिक सम्मान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कहा कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्तीर्ण हुए सभी विद्यार्थियों को उनकी सफलता के लिए हार्दिक बधाई। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि छात्रों की मेहनत, मेधा और अनुशासन का परिणाम है। योगी आदित्यनाथ ने लिखा, "उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश स्तर एवं जनपद स्तर के सभी टॉपर्स का सम्मान किया जाएगा।" यानी जिला और राज्य स्तर पर शीर्ष स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को सरकार की ओर से औपचारिक रूप से सम्मानित किया जाएगा।

फेल छात्रों के लिए भी मुख्यमंत्री का भावुक संदेश

जहां एक ओर टॉप करने वाले छात्रों को बधाई और सम्मान की घोषणा की गई, वहीं असफल छात्रों को लेकर भी मुख्यमंत्री ने बेहद संजीदा और प्रोत्साहन भरा संदेश दिया। उन्होंने लिखा, “विद्यार्थियों! विफलता निराशा का आधार नहीं होना चाहिए। यह आत्म-मूल्यांकन का एक अवसर देती है। निराश न हों, फिर से प्रयास करें। सफलता आपकी राह देख रही है।” मुख्यमंत्री का यह संदेश बताता है कि सरकार सिर्फ मेधावियों के साथ नहीं, बल्कि उन छात्रों के साथ भी खड़ी है जिन्हें फिलहाल सफलता नहीं मिल सकी।

यह भी पढ़ें: 52 साल की दादी को हुआ 25 साल के पोते से इश्क, परिवार छोड़ रचाई शादी!

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Noida International Airport: जेवर एयरपोर्ट बनेगा भारत का पहला IGBC ग्रीन कैंपस एयरपोर्ट
योगी सरकार की 'StartinUP' पहल से उत्तर प्रदेश बनता जा रहा स्टार्टअप हब