UP के करहल में अखिलेश के भतीजे को टक्कर देंगे मुलायम के दामाद- देखें BJP की सूची

उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा ने 7 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। इसमें करहल सीट पर अनुजेश यादव को उतारा गया है, जो सपा मुखिया अखिलेश यादव के भतीजे तेज प्रताप यादव के सामने चुनाव लड़ेंगे। उपचुनाव 13 नवंबर को होंगे।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की प्रतिष्ठा को बरकरार रखने के लिए भाजपा ने विधानसभा उपचुनाव की 10 सीटों में से 9 पर होने वाले उपचुनाव के लिए अपने 7 उम्मीदवारों की सूची वृहस्पतिवार को जारी कर दी। इस बार भाजपा ने करहल विधानसभा सीट पर एक बड़ा दांव खेला है, जो सपा मुखिया अखिलेश यादव के इस्तीफे से खाली हुई है। यहां से भाजपा ने अखिलेश यादव के भतीजे और लालू यादव के दामाद तेज प्रताप यादव के सामने अखिलेश यादव के बहनोई और मुलायम सिंह के दामाद अनुजेश यादव को चुनावी मैदान में उतारकर मुकाबले को रोचक बना दिया है।

अभी इन 2 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान नहीं हुआ?

भाजपा ने कानपुर की सीसमऊ और मिर्जापुर सीट पर उम्मीदवारों का एलान नहीं किया है। यहाँ पर घोषित उम्मीदवारों की सूची इस प्रकार है:

Latest Videos

BJP ने इन 7 सीटों पर घोषित किए कैंडिडेट

1. कुंदरकी से रामवीर सिंह ठाकुर

2. गाजियाबाद से संजीव शर्मा

3. खैर (अजा) से सुरेंद्र दिलेर

4. करहल से अनुजेश यादव

5. फूलपुर से दीपक पटेल

6. कटेहरी से धर्मराज निषाद

7. मझवां से सुचिस्मिता मौर्या

 

 

UP के उपचुनाव के लिए कब डाले जाएंगे वोट?

उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव 13 नवंबर को होंगे, और नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि कुल 10 सीटों पर उपचुनाव होना था, लेकिन एक याचिका के कारण मिल्कीपुर में चुनाव की तारीख का एलान नहीं किया गया।

किन-किन सीटों पर हो रहें है उपचुनाव?

ये उपचुनाव करहल (मैनपुरी), सीसामऊ (कानपुर), कटेहरी (अंबेडकरनगर), कुंदरकी (मुरादाबाद), खैर (अलीगढ़), गाजियाबाद, फूलपुर (प्रयागराज), मझवा (मिर्जापुर) और मीरापुर (मुजफ्फरनगर) पर होंगे। सीसामऊ सीट सपा विधायक इरफान सोलंकी को सजा होने से खाली हुई है, जबकि नौ विधायक लोकसभा सदस्य बन चुके हैं।

सांसद धर्मेंद्र यादव के सगे बहनोई हैं BJP के करहल सीट से प्रत्याशी अनुजेश यादव

साल 2022 के विधानसभा चुनाव में करहल सीट पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जीत दर्ज की थी, लेकिन 2024 में अखिलेश यादव कन्नौज से सांसद चुने गए, जिसके बाद करहल सीट खाली हो गई। भाजपा ने करहल उपचुनाव के लिए अनुजेश यादव को प्रत्याशी घोषित किया है, जो मुलायम सिंह यादव के दामाद और आजमगढ़ से सांसद धर्मेंद्र यादव के सगे बहनोई हैं। अनुजेश का मुकाबला सैफई परिवार के रिश्तेदार तेज प्रताप यादव से होगा। भाजपा ने यहां सीधे सैफई परिवार के खिलाफ अपने उम्मीदवार को उतारकर सियासी खेल को और भी दिलचस्प बना दिया है।

ये भी पढ़ें...

कुत्ते के पट्टे से हत्या: दोस्त ही बने दुश्मन, प्रॉपर्टी डीलर की खौफनाक कहानी!

हापुड़ में नागिन का कहर, गांव में दहशत का साया-अब तक 3 की मौत

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh