सार
ग्रेटर नोएडा के दादरी में दोस्तों ने गाजियाबाद के प्रॉपर्टी डीलर संजय यादव की हत्या की साजिश रची। आरोपियों ने गला दबाकर हत्या के बाद शव को कार में जलाने का प्रयास किया। जानें पूरी घटना और पुलिस की कार्रवाई।
नोएडा। उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के दादरी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां दोस्तों ने गाजियाबाद के प्रॉपर्टी डीलर संजय यादव की हत्या की साजिश रची। दो दोस्तों विशाल राजपूत और जीत चौधरी ने संजय को थाना मधुबन बापूधाम के अक्षय एंक्लेव की जैन बिल्डिंग में बुलाया। पुलिस की जांच में पता चला है कि यह हत्या पैसों और गहनों को लूटने के उद्देश्य से की गई थी।
हत्या के बाद 4 घंटे तक शव को ठिकाने लगाने के लिए इधर से उधर घूमते रहे कातिल
हत्या के बाद आरोपी 4 घंटे तक शव को ठिकाने लगाने के लिए इधर-उधर घूमते रहे। रात के करीब 11 बजे उन्होंने दादरी के नंगला नैनसुख के पास संजय की कार में आग लगा दी। पुलिस ने पूछताछ में जानकारी दी कि संजय हमेशा अपने पास मोटी रकम रखते थे और सोने के गहने पहनते थे।
कुत्ते के पट्टे से गला दबाकर की गई संजय की हत्या
संजय की हत्या कुत्ते के पट्टे से गला दबाकर की गई। आरोपियों ने संजय को बुलाने के बाद पहले बीयर पी, फिर नशे में उनके पास मौजूद सोने की चेन, ब्रेसलेट, अंगूठी और 6250 रुपये लूट लिए। जब संजय ने विरोध किया, तो उन्होंने उसे जान से मार दिया।
अंधेरा होने पर कार में पेट्रोल डालकर कार में लगा दी आग
पुलिस के अनुसार हत्या का प्रयास शाम करीब 4 बजे किया गया था, लेकिन उजाले के कारण शव को ठिकाने लगाने में समस्या हुई। अंधेरा होने पर उन्होंने शव को फॉच्यूर्नर कार में रखकर उसे छुपाने का प्रयास किया। करीब चार घंटे बाद उन्होंने सुनसान जगह पर जाकर पेट्रोल डालकर कार में आग लगा दी।
पुलिस ने दोनों दोस्तों को किया गिरफ्तार
आग की सूचना मिलने पर दादरी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। आग बुझाने के बाद पुलिस ने शव की पहचान की। मृतक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और दोनों दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान विशाल राजपूत और जीत चौधरी के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि मृतक हमेशा अपने पास बड़ी रकम और गहने रखता था, जिसे लूटने के लिए इन दोनों ने साजिश की थी।
ये भी पढ़ें...
महाकुंभ 2025: प्रयागराज में उमड़ रहा आस्था का सागर, क्या है राज?
CM योगी ने पं. रामकिंकर उपाध्याय को दी श्रद्धांजलि, जानें क्या कहा?