
रांची. झारखंड में विधानसभा चुनाव की पहले चरण की वोटिंग बाद दूसरे चरण के लिए फिर से प्रचार तेज हो गया है। बीजेपी-कांग्रेस से लेकर तमाम दलों की जनसभाएं गुरुवार को हुईं। वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रचार का मोर्चा संभाल रखा है। महराष्ट्र में ताबड़तोड़ रैलियों के बाद अब झारखंड में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे। गरूवार को उन्होंने एक दिन में तीन-तीन रैली की। वहीं चुनावी सभा को संबोधित करते हुए लव जिहाद और लैंड जिहाद जैसे मुद्दों पर जोर-शोर से अपनी बात रखी।
धनबाद के निरसा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "यहां घुसपैठ नहीं होने देना है, इन्हें हमें बाहर करना है। ये लूट और भ्रष्टाचार फैलाने वालों के लिए राज्य में जगह नहीं होनी चाहिए....ये लोग बेटी की इज्जत के साथ खिलवाड़ करेंगे. आपके रोजगार पर डाके डालकर रोटी की समस्या खड़ी करेंगे, लव जिहाद के माध्यम से आपकी जमीन पर कब्जा करेंगे। ये नहीं होने देना है..'
सीएम योगी 12 बजे निरसा विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा कोसंबोधित करने पहुंचे
सीएम योगी की बोकारो विधान सभा क्षेत्र में 1 बजे दूसरी जनसभा
सीएम योगी ने की झारखण्ड के बेरमो विधान सभा क्षेत्र में दोपहर 2: 20 बजे की तीसरी जनसभा
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।