लखनऊ : बेटा ही बना अपनी मां और बहनों का कातिल! हत्यारे बेटे की क्राइम कुंडली!

लखनऊ के एक होटल में नए साल के दिन एक परिवार की मां और चार बहनों की हत्या कर दी गई। आरोपी बेटा अरशद गिरफ्तार, पुलिस जांच में जुटी। हत्या का कारण पारिवारिक कलह बताया जा रहा है।

लखनऊ, 1 जनवरी 2025 |  राजधानी लखनऊ में नए साल के पहले दिन एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जिसमें आगरा से आए एक परिवार के पांच सदस्य, जिनमें एक आरोपी की मां और चार बहनें शामिल थीं, को बेरहमी से अरशद ने हत्या कर दी । अब पुलिस की जांच में अरशद की क्राइम कुंडली के नए-नए खुलासे हो रहे हैं, जो इस वारदात को और भी सनसनीखेज बना रहे हैं।

बेटे ने मां और बहनों की हत्या क्यों की?

अरशद का यह पहला जुर्म नहीं है। सूत्रों के मुताबिक, वह पहले भी एक हत्या में शामिल हो चुका है और उसके खिलाफ कई शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं। खास बात यह है कि वह आगरा के कुबेरपुर का रहने वाला है और बीते कुछ महीनों से वह अपने परिवार के साथ लखनऊ में रह रहा था। स्थानीय लोगों के अनुसार, अरशद एक अजीब व्यक्ति था, जो किसी से ज्यादा बातचीत नहीं करता था और अक्सर झगड़े में उलझा रहता था।

Latest Videos

कुछ दिन पहले ही अरशद का एक दुकानदार से विवाद हो गया था, जिसके दौरान उसने दुकानदार पर पत्थरबाजी भी की थी। इस घटनाक्रम के बाद मोहल्ले के लोग भी उससे दूर रहने लगे थे। अरशद के अजीब व्यवहार और बिना किसी काम के घर से बाहर रहने की आदतों के चलते मोहल्ले में उसकी छवि भी ठीक नहीं थी।

होटल में हुई हत्या की घटना

30 दिसंबर को अरशद अपने परिवार के साथ लखनऊ पहुंचा था, लेकिन यहां क्यों आया, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। परिवार शरनजीत होटल में ठहरा हुआ था, जहां अरशद ने अपने ही परिवार की बेरहमी से हत्या कर डाली। मृतकों में उसकी मां अस्मा और चार बहनें आलिया (9 वर्ष), अल्शिया (19 वर्ष), अक्सा (16 वर्ष) और रहमीन (18 वर्ष) शामिल हैं। वहीं, अरशद के पिता मौके से फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

अरशद की गिरफ्तारी और पुलिस की जांच

आरोपी अरशद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जॉइन्ट सीपी बबलू कुमार ने पुष्टि की कि अरशद ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है और अब उससे पूछताछ जारी है। पुलिस टीम अरशद के पिता की तलाश में भी जुटी हुई है, क्योंकि शक है कि वह इस हत्या में शामिल हो सकते हैं। पुलिस ने घटनास्थल से सभी जरूरी सबूत इकट्ठा कर लिए हैं और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पारिवारिक कलह का कारण बताया

आरोपी अरशद ने प्रारंभिक पूछताछ में हत्या के पीछे पारिवारिक कलह का कारण बताया है। अब पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है और जल्द ही बाकी तथ्यों का खुलासा किया जाएगा। यह हत्याकांड लखनऊ में एक नए साल के दिन एक दर्दनाक और चौंकाने वाली घटना के रूप में सामने आया है। परिवार के इस निर्दोष हत्याकांड ने शहर में हलचल मचा दी है और लोग इस त्रासदी के कारणों पर चर्चा कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : 

लखनऊ के होटल में खून की होली! मां-बहनों का कत्ल! 5 हत्याएं, पुलिस भी हैरान!

नए साल के पहले ही दिन यूपी में काला दिवस, जानिए क्यों?

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या वक्फ बोर्ड की जमीन पर हो रहा है MahaKumbh 2025 ? #Shorts #Mahakumbh2025
वक्फ की जमीन पर हो रहा Mahakumbh 2025? जानें मौलाना के इस दावे का क्या है सच । Waqf Board
MahaKumbh 2025 में जब छोटे Naga Sadhu ने लगा दी फटकार #Shorts
महाकुंभ 2025 में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक और आकर्षण का केंद्र यहां ऊंट की सवारी
Mahakumbh 2025 में लीजिए रेगिस्तान के जहाज से घूमने का मजा, जानें खर्च और क्या मिलेगी सुविधा