श्रावस्ती: 5 बीवियों वाला नूरी बाबा, नकली नोटों का मास्टरमाइंड, पुलिस भी हैरान!

Published : Jan 07, 2025, 02:44 PM IST
UP Crime News shravasti nuri baba fake currency isis links arrest social media pakistan

सार

श्रावस्ती में कबाड़ी नूरी बाबा उर्फ मुबारक अली नकली नोटों के रैकेट में गिरफ्तार। मदरसे से नकली नोट और उपकरण बरामद। पाकिस्तान कनेक्शन की भी आशंका।

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। नूरी बाबा, जो पेशे से कबाड़ी का काम करता था, अब नकली नोटों के रैकेट का मुख्य आरोपी बनकर सामने आया है। पुलिस ने उसे एक मदरसे से भारी मात्रा में नकली नोटों और प्रिंटिंग उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया है।

नूरी बाबा उर्फ मुबारक अली का प्रोफाइल

  • असली नाम: मुबारक अली
  • गांव: लक्ष्मनपुर गंगापुर, थाना मल्हीपुर
  • पेशा: कबाड़ी और मदरसा प्रबंधन

रमजान में चंदा वसूली और पाकिस्तान कनेक्शन?

नूरी बाबा रमजान के महीने में मुंबई, पश्चिम बंगाल और नेपाल जाकर चंदा वसूली करता था। पुलिस को उसके सोशल मीडिया प्रोफाइल पर पाकिस्तान कनेक्शन के कुछ लिंक मिलें हैं। एक फोटो में वह हरे पाकिस्तानी झंडे के साथ नजर आया। इससे उसके ISI कनेक्शन की आशंका जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें : बरेली: "मुझे 50 हज़ार रुपये दो" फिल्मी स्टाइल में पकड़ा गया, रिश्वतखोर पुलिसवाला

पुलिस जांच में सामने आई चौंकाने वाली बातें

मदरसे की आड़ में नकली नोट छापने का काम

नूरी बाबा ने गांव में एक मदरसा खोल रखा था, जो असल में नकली नोट छापने का अड्डा था। पुलिस ने वहां से प्रिंटर और अन्य उपकरण जब्त किए हैं।

यूट्यूब से सीखी नकली नोट छापने की तकनीक

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने YouTube पर वीडियो देखकर नकली नोट बनाने की तकनीक सीखी। इसके बाद स्कैनर और प्रिंटर का इस्तेमाल कर असली नोटों की नकल करते थे।

बरामदगी

  • नकली नोट: ₹34,000
  • असली नोट: ₹14,500
  • प्रिंटर और अन्य उपकरण

नूरी बाबा की 5 बीवियों का मामला भी चर्चा में

जानकारी के अनुसार नूरी बाबा की 5 पत्नी हैं, जिसमें एक बीवी  घर पर रहती है,  दूसरी मदरसे में पढ़ाती है, और अन्य तीन बीवियों की जानकारी अज्ञात है। ग्रामीणों ने ऑफ-कैमरा बताया कि नूरी बाबा मृदुभाषी था, जिससे उसकी असली सच्चाई किसी को पता नहीं चली। वहीं यह जानकारी भी सामने आयी है की नूरी बाबा पर बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा में पहले से चार आपराधिक मामले दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें : मथुरा : बाप रे! ट्रेन के नीचे आ गई महिला, खरोंच तक नहीं आई! लोग बोले चमत्कार

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

CM योगी आदित्यनाथ: पंच प्रण से बनेगा आत्मनिर्भर और विकसित भारत, 2047 का लक्ष्य दोहराया
योगी सरकार में रोजगार की क्रांति: बेरोजगारी 19% से 2.4% तक, MSME और कौशल मिशन बने आधार