सार
उत्तर प्रदेश | मथुरा जंक्शन पर सोमवार को एक ऐसा हादसा हुआ, जिसे देखकर प्लेटफार्म पर खड़े लोग सन्न रह गए। जब एक महिला मालगाड़ी के नीचे फंस गई और ट्रेन चल पड़ी, तो स्टेशन पर चीख-पुकार मच गई। लेकिन इसके बाद हुआ एक चमत्कारी दृश्य, जब महिला ने अपनी जान बचाई और सकुशल निकल आई।
मलिका के ऊपर से निकल गई ट्रेन
मथुरा जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक पर सोमवार की सुबह करीब 11 बजे एक मालगाड़ी आगरा की ओर जाने के लिए खड़ी थी। इसी दौरान दो महिलाएं प्लेटफार्म संख्या दो से एक पर जाने के लिए मालगाड़ी के नीचे से गुजरने का प्रयास कर रही थीं। इनमें से एक महिला जैसे ही मालगाड़ी के नीचे घुसी, ट्रेन अचानक चल पड़ी। इसके बाद प्लेटफार्म पर खड़े लोग घबराए और चिल्लाने लगे।
वहीं दूसरी महिला और आसपास खड़े लोग जोर-जोर से गाड़ी रोकने की कोशिश करते रहे, लेकिन ट्रेन रुकी नहीं। महिला बिना हिले-डुले दोनों पटरियों के बीच लेटी रही। प्लेटफार्म पर खड़े लोग ईश्वर से प्रार्थना करने लगे और उन्हें यह चमत्कारी घटनाक्रम मानने लगे। गाड़ी के गुजरने के बाद महिला को सुरक्षित देखा गया, तो वहां मौजूद सभी लोग राहत की सांस लेने लगे।
यह भी पढ़ें : बरेली: "मुझे 50 हज़ार रुपये दो" फिल्मी स्टाइल में पकड़ा गया, रिश्वतखोर पुलिसवाला
रेलवे सुरक्षा की स्थिति और पुराने फुट ओवर ब्रिज की स्थिति
मौके पर मौजूद रेलवे कर्मचारियों, कुलियों और वेंडरों का कहना है कि मथुरा जंक्शन का पुराना फुट ओवर ब्रिज बंद हो चुका है, जिसके कारण लोग पटरियों से ही पार कर रहे हैं। यह जोखिमभरा तरीका लगातार हादसों का कारण बन सकता है। इस फुट ओवर ब्रिज को मुड़िया मेला के दौरान मरम्मत के लिए बंद किया गया था, लेकिन तब से यह ब्रिज बंद है, और रेलवे अधिकारियों का ध्यान इस ओर नहीं गया है।
रेलवे अधिकारियों का बयान
रेलवे के पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि महिला गाड़ी के नीचे आ गई थी, लेकिन महिला को कोई चोट नहीं आई। गश्त के दौरान महिला की तलाश की गई, लेकिन महिला का कोई पता नहीं चला। उन्होंने इस घटना को लेकर गंभीर चिंता जताई है, लेकिन अभी तक इस मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
यह भी पढ़ें : मर्डर या हादसा? टैंपो चालक ने दो छात्राओं को कुचला, एक की मौत, वीडियो वायरल