
Atal Residential Schools UP: क्या कभी सोचा है कि श्रमिकों के बच्चों को भी वही आधुनिक शिक्षा मिले, जिसकी उम्मीद बड़े-बड़े निजी स्कूलों में की जाती है? अब यह सपना साकार होने जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित “रोजगार महाकुंभ 2025” के मंच से अटल आवासीय विद्यालयों के लिए एकीकृत निगरानी प्रणाली (Integrated Monitoring System Portal) का शुभारंभ किया। इस डिजिटल प्रणाली के जरिए प्रदेश के 18 अटल आवासीय विद्यालयों की हर गतिविधि की रीयल टाइम मॉनिटरिंग होगी।
सीएम योगी ने इसे “श्रमिकों के बच्चों के लिए शिक्षा का नया अध्याय” बताते हुए कहा कि यह कदम उत्तर प्रदेश में आधुनिक, अनुशासित और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का नया मॉडल पेश करेगा।
यह भी पढ़ें: कुशीनगरवासियों के लिए खुशखबरी: 18 साल से अटका, 67 किमी लंबी रेल लाइन का सपना पूरा
अटल कमांड सेंटर आधारित ERP प्रणाली से अब विद्यालयों का संचालन पूरी तरह डिजिटल निगरानी में रहेगा। इसमें कई प्रमुख फीचर्स शामिल हैं:
सीएम ने बताया कि यह प्रणाली 18,000 बच्चों को मुफ्त लॉजिंग, फीडिंग और शिक्षा उपलब्ध कराने वाले अटल आवासीय विद्यालयों में ऐतिहासिक बदलाव लाएगी।
सीएम योगी ने कहा कि अटल आवासीय विद्यालय बीओसी बोर्ड से जुड़े श्रमिकों के बच्चों के लिए वरदान साबित हो रहे हैं। पहले जहां श्रमिक दूसरों के लिए घर और स्कूल बनाता था लेकिन उसके अपने बच्चे पढ़ाई से वंचित रह जाते थे, अब वही बच्चे बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर और आधुनिक शिक्षा से जुड़ेंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 57 मुख्यमंत्री अभ्युदय और कंपोजिट विद्यालयों की स्थापना का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। यह डे स्कूल होंगे जहां बच्चों को उच्च स्तरीय शिक्षा दी जाएगी।
कार्यक्रम में सीएम योगी ने ‘श्रम न्याय सेतु पोर्टल’, औद्योगिक न्यायाधिकरण वेबसाइट और ई-कोर्ट पोर्टल की भी शुरुआत की।उन्होंने कहा कि इन पोर्टलों से श्रमिकों को त्वरित, पारदर्शी और टाइम-बाउंड न्याय मिलेगा। अब श्रम विवादों का ऑनलाइन समाधान होगा और 24 घंटे सेवाएं उपलब्ध रहेंगी।
इस अवसर पर आयोजित रोजगार महाकुंभ 2025 में मुख्यमंत्री ने 15 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र भी वितरित किए, जिनका चयन विदेशी कंपनियों द्वारा किया गया।
इस मौके पर श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर, राज्यमंत्री मनोहर लाल ‘मन्नू’, प्रमुख सचिव एमकेएस सुंदरम्, निदेशक नेहा प्रकाश और श्रम आयुक्त मार्कंडेय शाही सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: UP Rojgar Mahakumbh 2025: युवाओं के लिए लाखों नौकरी के मौके, जानें पूरी डिटेल!
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।