जब पंजाब के किसानों के लिए आगे आई योगी सरकार, बीजों से भरे ट्रक हुए रवाना

Published : Oct 21, 2025, 02:50 PM IST
up govt sends 1000 quintal wheat seeds to flood hit punjab farmers

सार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पंजाब के बाढ़ प्रभावित किसानों के लिए 1000 क्विंटल गेहूं बीज सहायता वाहनों को किया रवाना। रोग-प्रतिरोधी बीज से पंजाब की खेती को मिलेगा नया संबल, यूपी सरकार ने पेश की सहयोग और संवेदना की मिसाल।

लखनऊ। दीपावली के अवसर पर जहां पूरा देश रोशनी और उत्सव में डूबा है, वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पर्व को “सेवा और सहयोग का उत्सव” बना दिया। उन्होंने मंगलवार को अपने सरकारी आवास से पंजाब के बाढ़ प्रभावित किसानों की सहायता हेतु 1000 क्विंटल गेहूं बीज सहायता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सीएम योगी ने कहा “उत्सव का वास्तविक आनंद तभी है जब हम किसी पीड़ित की सहायता के लिए खड़े हों।”

“किसान अकेला नहीं, हर आपदा में साथ है यूपी सरकार”

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पंजाब के किसान इस कठिन समय में अकेले नहीं हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार हर आपदा पीड़ित के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि राहत सामग्री, आर्थिक सहयोग और पुनर्वास के हर स्तर पर सरकार किसानों को सशक्त, आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

अतिवृष्टि से तबाह पंजाब के खेत, बीज भंडार भी हुए नष्ट

सीएम योगी ने बताया कि इस वर्ष पंजाब में हुई भारी वर्षा और बाढ़ से न केवल जनजीवन प्रभावित हुआ, बल्कि किसानों के बीज भंडार भी नष्ट हो गए, जिससे अगली फसलों पर संकट मंडरा रहा है। ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार की यह पहल पंजाब को ढाई हजार बोरे (1000 क्विंटल) गेहूं बीज भेजना किसानों के लिए एक नई उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: फुलझड़ी जलाते नजर आए प्रेमानंद महाराज, Video में देखिए वृंदावन में कैसे मनाई दिवाली

“बीबी-327”: रोग-प्रतिरोधी और पोषणयुक्त गेहूं बीज से मिलेगा नया संबल

मुख्यमंत्री ने बताया कि पंजाब के लिए भेजा गया बीज ‘बीबी-327’ (करण शिवानी) प्रजाति का है, जो रोग-प्रतिरोधी, पोषणयुक्त और केवल 155 दिनों में तैयार होने वाला बायो-फोर्टीफाइड गेहूं है। यह प्रजाति प्रति हेक्टेयर 80 क्विंटल तक उपज देने में सक्षम है। योगी ने कहा कि यह बीज न केवल किसानों की सहायता करेगा, बल्कि उत्तर प्रदेश बीज एवं विकास निगम की प्रगति और विश्वसनीयता का प्रतीक भी है।

“37 करोड़ का लाभ, 148 करोड़ का टर्नओवर, निगम बना आत्मनिर्भरता का मॉडल”

मुख्यमंत्री ने कहा कि जब वर्तमान सरकार ने कार्यभार संभाला था, तब उत्तर प्रदेश बीज एवं विकास निगम की स्थिति खराब थी, लेकिन आज यह निगम 148 करोड़ रुपये के लाभांश पर संचालित हो रहा है और केवल एक वर्ष में 37 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित कर चुका है।उन्होंने कहा, “यह प्रमाण है कि यदि संस्थान समर्पण और ईमानदारी से काम करें, तो वे किसानों को आत्मनिर्भर बनाने में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं।”

लखनऊ में बनेगा ‘चौधरी चरण सिंह सीड पार्क’, पांच अन्य पार्क भी निर्माणाधीन

योगी ने बताया कि बहुत जल्द लखनऊ में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी की स्मृति में “सीड पार्क” की स्थापना होगी।इसके अलावा, राज्य के भीतर पांच अन्य सीड पार्क भी जल्द स्थापित किए जाएंगे।मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता यह है कि किसानों को समय पर गुणवत्तापूर्ण बीज मिले, क्योंकि देर से या घटिया बीज मिलने पर 30 से 50 प्रतिशत तक उत्पादन घटने की संभावना रहती है।

उत्तर प्रदेश बना खाद्यान्न उत्पादन में आत्मनिर्भरता का प्रतीक राज्य

योगी ने बताया कि देश की कुल कृषि योग्य भूमि में उत्तर प्रदेश की हिस्सेदारी केवल 11 प्रतिशत है, लेकिन राज्य देश के कुल खाद्यान्न उत्पादन में 21 प्रतिशत योगदान देता है।यह न केवल यूपी के किसानों की मेहनत का परिणाम है, बल्कि सरकार की नीतिगत दक्षता और तकनीकी सुधारों का भी प्रमाण है।

गुरु हरगोविंद जी महाराज की जयंती पर सेवा और त्याग की प्रेरणा

मुख्यमंत्री ने कहा कि दीपावली के साथ-साथ गुरु हरगोविंद जी महाराज की जयंती भी मनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि गुरु महाराज का जीवन सेवा, त्याग और परोपकार का प्रतीक है।

“जैसे प्रभु श्रीराम के अयोध्या आगमन पर दीप जलाए गए, वैसे ही पंजाब में गुरु हरगोविंद जी महाराज के आगमन की खुशी में दीप प्रज्वलित किए गए थे,” योगी ने कहा कि इस अवसर पर वह पंजाब के अन्नदाता किसानों सहित सभी नागरिकों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं।

मुख्यमंत्री योगी की पहल बनी मानवता और सहयोग की मिसाल

जब पंजाब में बाढ़ ने कहर बरपाया और किसानों के खेत जलमग्न हो गए, तब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संवेदनशीलता और मानवता की मिसाल पेश की। दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में जब पंजाब के कृषि मंत्री ने बीज की कमी की बात रखी, तो योगी सरकार ने तुरंत निर्णय लिया कि 1000 क्विंटल उच्च गुणवत्ता वाला गेहूं बीज निशुल्क भेजा जाएगा। यह कदम राज्यों के बीच सहयोग और मानवीय एकता का उदाहरण बन गया है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ में पुलिस स्मृति दिवस समारोह, सीएम योगी ने शहीद पुलिसकर्मियों का किया नमन

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

ये हैं भदोही की रेखा : कभी सिलाई करती थीं, अब बना रहीं डिटर्जेंट पाउडर
कौन हैं काशी के संत जितेन्द्रानंद सरस्वती, क्यों कहा बेडरूम में बनाए गए हैं जज